विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2012

भारत की लगातार चौथी जीत, फाइनल खेलना तय

संदीप सिंह के दो गोलों की मदद भारतीय टीम ने जारी हीरो एफआईएच रोड टू लंदन टूर्नामेंट के अपने चौथे पूल मैच में कनाडा को रोमांचक भिड़ंत के बाद 3-2 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के दो गोलों की मदद भारतीय टीम ने नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो एफआईएच रोड टू लंदन टूर्नामेंट के अपने चौथे पूल मैच में बुधवार को कनाडा को रोमांचक भिड़ंत के बाद 3-2 से हरा दिया। इस लगातार चौथी जीत के साथ भारत के कुल 12 अंक हो गए हैं और उसका फाइनल में पहुंचना तय हो गया है।

भारत के लिए संदीप (40वें और 61वें मिनट) के अलावा शिवेंद्र सिंह ने 26वें मिनट में गोल किया। शिवेंद्र के फील्ड गोल के माध्यम से ही भारत ने खाता खोला था। इसके बाद संदीप ने शानदार ड्रैग फ्लिक से स्कोर को 40वें मिनट में 2-0 कर दिया था। मध्यांतर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी।

कनाडा से जवाबी हमले की उम्मीद की जा रही थी और उसने 50वें मिनट में ऐसा कर दिखाया। इग्नेस टिर्की की गलती का फायदा उठाकर मार्क पीयरसन ने भारतीय गोलकीपर श्रीजेश को छकाया और अपनी टीम के लिए पहला गोल किया।

कनाडा ने 53वें मिनट में बराबरी का गोल दागकर नेशनल स्टेडियम में मौजूद 2000 से अधिक दर्शकों को चौंका दिया। ऐसा लग रहा था कि मैच बराबरी पर समाप्त होगा लेकिन इसी बीच 61वें मिनट में भारतीय अग्रिम पंक्ति ने कनाडा के डिफेंडरों को गलती के लिए मजबूर किया, जिस पर भारत को पेनाल्टी कार्नर मिला। संदीप ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।

इस जीत के बाद भारत का फाइनल में पहुंचना तय हो गया है। भारत की अगली भिड़ंत शुक्रवार को पोलैंड के साथ होनी है, जिसके खाते में चार मैचों से नौ अंक हैं। फ्रांस के भी खाते में इतने ही मैचों से नौ अंक हैं। फ्रांस को शुक्रवार को कनाडा से भिड़ना है, जिसके छह अंक हैं।

फ्रांस अगर कनाडा को हरा देता है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और वह अंकों के लिहाज से भारत की बराबरी पर आ जाएगा। भारत अगर पोलैंड से हार भी जाता है तो उसके फ्रांस और पोलैंड के बराबर 12 अंक रहेंगे लेकिन गोल अंतर के लिहाज से भारत का पूल में शीर्ष पर रहना निश्चित है।

इससे पहले, फ्रांस ने अपने चौथे पूल मैच में इटली को 3-0 से हरा दिया। भारत से पिटने के बाद यह फ्रांस की पहली और कुल तीसरी जीत है। फ्रांस ने अपने पहले मैच में पोलैंड को 2-1 से और दूसरे मैच में सिंगापुर को 9-0 से हराया था।

अब तक अपना खाता न खोल पाने वाली इटली की टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए फ्रांस को हालांकि एक लिहाज से संघर्ष करना पड़ा क्योंकि इटली ने उसे मध्यांतर तक एक भी गोल नहीं करने दिया था।

फ्रांस के लिए पहला गोल 43वें मिनट में कप्तान अनार्ड बैक्टुवे ने पेनाल्टी कार्नर के जरिए किया। इसके बाद मानो फ्रांसीसी टीम मानो लय में लौट आई क्योंकि उसने 52वें मिनट में दूसरा गोल करके अपनी बढ़त 2-0 कर ली।

फ्रांस के लिए दूसरा गोल मार्टिन जेनेस्टेट ने किया, जो फ्रांसीसी टीम की ओर से सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। फ्रांस का तीसरा गोल 57वें मिनट में हुआ और इसका श्रेय फ्रेडरिक वेरियर को मिला। फ्रांस ने तीनों गोल पेनाल्टी कार्नर से किए।

इससे पहले, पोलैंड ने अपने चौथे पूल मैच में सिंगापुर को 11-3 से हरा दिया। इस जीत के साथ पोलैंड की टीम छह टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। पोलैं़ड ने चार मैचों से अब तक नौ अंक जुटाए हैं। सिंगापुर चार मैचों में 50 गोलकर खाकर तालिका में सबसे नीचे है।

पोलैंड ने मंगलवार को इटली को 7-2 से हराया था। उसने रविवार को कनाडा को 3-2 से मात दी थी। अपने पहले मैच में उसे फ्रांस के हाथों 1-2 से हार मिली थी।

मध्यांतर तक 0-3 से आगे रहने वाली पोलैंड की टीम के लिए साइमन ओसीजेक ने नौवें, 59वें और 63वें मिनट में तीन गोल किए जबकि मैटिवेज पोल्टासेवस्की ने 40वें और 64वें मिनट में गोल किया।

पूल स्तर पर लगातार चौथी हार का सामना करने वाली सिंगापुर की टीम के लिए फरहान कमसानी ने 37वें तथा 49वें और फाजरी जियालानी ने अंतिम मिनट में गोल दागा। सिंगापुर को भारत ने 15-1, फ्रांस ने 9-0, और कनाडा ने 15-1 से हराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Olympic Qualifiers, Hero IHF, Indian Hockey Team, भारतीय हॉकी टीम, हीरो आईएचएफ, ओलिंपिक क्वालीफायर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com