अनिल कपूर, इमरान हाशमी और नेहा धूपिया ने 4 अगस्त को पुरुष हॉकी स्पर्धा के ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी. मैच की शुरुआत ग्रेट ब्रिटेन द्वारा आक्रामक रूप से काफी दबाव बनाने के साथ हुई. भारत के मजबूत रक्षात्मक रुख के बावजूद ग्रेट ब्रिटेन ने दबाव बनाना जारी रखा और पहले पांच मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए. श्रीजेश ने 11वें मिनट में सैमुअल वार्ड से एक अविश्वसनीय बचाव किया और भारत ने अंतिम कुछ मिनटों में दबाव बनाया.
अनिल कपूर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "एक रोमांचक मैच जो टीम इंडिया की जीत के साथ खत्म हुआ!!! सेमीफाइनल अद्भुत होने जा रहा है! एक अच्छी जीत के लिए बधाई!!" इमरान हाशमी ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी और लिखा, "वाह बधाई टीम इंडिया!!"
An edge of the seat match that ends with a win for Team India!!! The semi finals are going to be amazing! Congratulations on a well deserved win!!
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 4, 2024
Come on 🇮🇳 https://t.co/7PtLn3gSy1
Wow Congratulations team India !! 🏑🏑 pic.twitter.com/Q0cmfuf6Sm
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) August 4, 2024
नेहा धूपिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम इंडिया को बधाई दी गई। "#चकदेइंडिया भारत सेमीफाइनल में वाह! #श्रीजेश #हरमनप्रीतसिंह और पूरी #भारतीयहॉकीटीम."
#chakdeindia …. Bharat 🇮🇳 Semi finals mein … woohoooo ! #sreejesh #harmanpreetsingh and the entire #indianhockeyteam @Olympics @OlympicKhel #olympics pic.twitter.com/ssVPLTvkuG
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) August 4, 2024
भारत अब लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है. सेमीफाइनल में उनका सामना जर्मनी या अर्जेंटीना से होगा. 17वें मिनट में 10 खिलाड़ियों तक सिमट जाने के बावजूद भारत ने हरमनप्रीत सिंह के जरिए बढ़त हासिल की जिन्होंने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से टूर्नामेंट का अपना सातवां गोल किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं