विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2012

नेपाल के खिलाफ गोलरहित ड्रा से भारत का विजय अभियान टूटा

भारतीय टीम नेहरू कप फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में जीत के शानदार अभियान को बरकरार नहीं रख सकी और उसे नेपाल के खिलाफ गोलरहित ड्रा से संतोष करना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय टीम नेहरू कप फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में जीत के शानदार अभियान को बरकरार नहीं रख सकी और उसे नेपाल के खिलाफ गोलरहित ड्रा से संतोष करना पड़ा।

भारतीय कोच किम कोवरमैन्स ने सोमवार को मैच की पूर्व संध्या पर अपने खिलाड़ियों को नेपाल के खिलाफ आत्ममुग्ध नहीं होने की चेतावनी दी थी और मंगलवार को नेपाली टीम ने वैसा ही खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को गोल नहीं करने दिया। इस तरह से भारत के अब तीन मैच में सात अंक हो गए हैं।

पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ लेकिन नेपाली टीम ने आक्रामक शुरुआत कर मेजबान टीम को काफी परेशान किया जिससे डग आउट में बैठे कोवरमैन्स भी चिंतित दिख रहे थे क्योंकि उनकी रणनीति कारगर नहीं हो रही थी। भारतीय टीम ने पहले हाफ में प्रतिद्वंद्वी टीम की तुलना में 13 फाउल किए जबकि नेपाली टीम ने छह गलतियां की और जहां तक फुटबॉल हथियाने की बात है तो दोनों टीमें बराबरी पर थी। कप्तान सुनील छेत्री की टीम को केवल एक कार्नर जबकि नेपाल को छह कार्नर मिले।

मैच से पहले हुई तेज बारिश के कारण मैच आधा घंटा देर से शुरू हुआ और गीले मैदान से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेलने में भी परेशानी हुई। कोवरमैन्स ने दूसरे हाफ में रणनीति में बदलाव करते हुए क्लिफर्ड मिरांडा की जगह रोबिन सिंह को उतारा। भारत को 53वें मिनट में स्वर्णिम मौका मिला जब स्टार स्ट्राइकर छेत्री फुटबाल लेकर नेपाली गोल की ओर बढ़े और उन्होंने परेरा की ओर पास किया जिनका तेजतर्रार शॉट नेट के ऊपर से निकल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, भारत का विजय अभियान, India, Nepal, Nehru Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com