विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2012

भारतीय गोलों की बाढ़ में बह गई सिंगापुर की टीम

प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने अपनी साख के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को 15-1 से रौंदकर ओलिंपिक क्वालीफायर में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने अपनी साख के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को 15-1 से रौंदकर ओलिंपिक क्वालीफायर में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

पिछले साल लगा पांच मैचों का प्रतिबंध खत्म करने के बाद पहला मैच खेल रहे चांडी ने बेहतरीन फार्म का प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई। चार साल पहले बीजिंग ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूकी भारतीय टीम के लिए लंदन ओलिंपिक का टिकट कटाने का यह आखिरी मौका है और माइकल नोब्स की टीम ने अपेक्षा के अनुरूप खेलते हुए सिंगापुर की युवा टीम को नाकों चने चबवा दिए।

महज ढाई सप्ताह पहले अमेरिका की जगह टूर्नामेंट में शामिल की गई 41वीं रैंकिंग वाली सिंगापुर टीम पूरे मैच में महज मूकदर्शक नजर आई। भारत के लिए शिवेंद्र सिंह (18वां और 30वां मिनट), गुरविंदर सिंह चांडी (10वां, 21वां, 40वां), सरदार सिंह (11वां मिनट), दानिश मुज्तबा (25वां, 52वां), तुषार खांडेकर (42वां), संदीप सिंह (47वां), एसके उथप्पा (48वां):, युवराज वाल्मीकि (53वां), एसवी सुनील (54वां और 57वां मिनट) और बीरेंद्र लाकड़ा (70वां) ने गोल किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, India, गोल, सिंगापुर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com