विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2012

संदीप की हैट्रिक, भारत ने फ्रांस को हराया

कड़े मुकाबलों से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे ओलिंपिक क्वालीफायर मुकाबले में फ्रांस को 6-2 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कड़े मुकाबलों से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे ओलिंपिक क्वालीफायर मुकाबले में फ्रांस को 6-2 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

कनाडा और पोलैंड के खिलाफ कठिन मुकाबलों से पहले भारतीय टीम ने एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करते हुए अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा बरकरार रखा। भारत के लिए ट्रंपकार्ड ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और प्लेमेकर एसवी सुनील का शानदार फार्म रहा।

संदीप ने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक बनाई जबकि सुनील को दूसरी बार मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारतीयों ने फ्रांसीसी गोल पर लगातार हमले बोलकर उनके डिफेंडरों को व्यस्त रखा जबकि भारतीय डिफेंस भी पिछले दो मैचों की तुलना में बेहतर नजर आया।

सिंगापुर को 15-1 और इटली को 8-1 से हराने वाली भारतीय टीम के लिए ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह (नौवां, 30वां और 37वां मिनट), शिवेंद्र सिंह (चौथा), एसवी सुनील (40वां मिनट), तुषार खांडेकर (63वां मिनट) ने गोल किए जबकि फ्रांस के लिए लुकास सेवेस्टर (35वां मिनट) और फेबियेन मेगनेर (56वां मिनट) ने पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sandeep Singh, हैट्रिक, भारत, India, फ्रांस, France, Hockey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com