विश्व कप में टीमों की संख्या घटाकर 10 करने के फैसले पर आलोचना झेल रही आईसीसी ने एसोसिएट देशों को 2015 टूर्नामेंट में बरकरार रखने का निर्णय लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हांगकांग:
विश्व कप में टीमों की संख्या घटाकर 10 करने के फैसले पर आलोचना झेल रही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एसोसिएट देशों को 2015 टूर्नामेंट में बरकरार रखने का निर्णय लिया। इससे 2015 विश्व कप में 14 टीमों वाला प्रारूप ही लागू रहेगा। वर्ष 2019 विश्व कप में हालांकि सिर्फ 10 टीमें भाग लेंगी जिसमें आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष आठ टीमें स्वत: ही टूर्नामेंट में प्रवेश कर लेंगी जबकि बचे हुए दो स्थान क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के जरिये भरे जाएंगे। यह फैसला आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड की यहां चल रही सालाना बैठक के तीसरे दिन लिया गया। आईसीसी ने एक बयान में कहा, आईसीसी कार्यकारी बोर्ड ने अपने पिछले फैसले को बदल दिया है और ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के लिए 14 टीमों तथा 2012 में श्रीलंका और 2014 में बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 के लिए 12 टीमों के प्रारूप को मंजूरी दे दी। बयान के अनुसार, आईसीसी बोर्ड ने 14 टीमों के प्रारूप को बरकरार रखने का फैसला किया जो काफी सफल था जिसे 2011 में बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपनाया गया था। इसमें 10 पूर्ण सदस्य टीमों के साथ चार एसोसिएट या मान्यता प्राप्त क्वालीफायर टीमें थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्व कप-2015, टीम