
क्रिकेटर अजय जडेजा
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने 17 मई को अपना 37वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर फैंस सहित कई फिल्मी सितारों ने उन्हें बधाई दी. वहीं नुसरत भरूचा ने शुक्रवार को अपने घर पर बर्थडे पार्टी रखी. जिसमें कई सितारे शामिल हुए. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह नुसरत भरूचा की तस्वीर के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. क्रिकेटर का यह वीडियो भी शुक्रवार रात का ही है.
यह भी पढ़ें
Janhit Mein Jaari Box office collection: कंडोम सेल्स गर्ल बन पर्दे पर छाईं नुसरत भरूचा, दूसरे दिन 'जनहित में जारी' ने पकड़ी दोगुनी रफ्तार
Janhit Mein Jaari Box office collection: दर्शकों को अपनी ओर खींचने में बेहद धीमी पड़ी नुसरत भरूचा की फिल्म, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने रुपये
पहली बार किसी फिल्म को लेकर मिली ऐसी छूट, 100 रुपये में मिलेंगे फर्स्ट डे के टिकट
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय जडेजा का एक वीडियो शेयर किया है. अजय शुक्रवार देर रात मुंबई में स्पॉट हुए है. इस दौरान पैपराजी ने उनकी कई तस्वीरें भी क्लिक की. अजय जडेजा तस्वीरें क्लिक करवाते वक्त जहां बैठे थे वहां साइड में एक खाली डिब्बा पड़ा था. इस डब्बे पर नुसरत भरूचा की तस्वीर लगी हुई थी.
अजय जडेजा ने अभिनेत्री की तस्वीर के लगे डिब्बे को उठाते हुए कहा कि ये कौन है ? इस पर पैपराजी ने बताया कि यह नुसरत भरूचा हैं. इनका आज बर्थडे है. इसके बाद अजय जडेजा उनकी तस्वीर के साथ पोज देते हैं. तस्वीरें क्लिक करवाने के बाद अजय जडेजा ने डिब्बे को फेंक दिया और पैपराजी से कहने लगे, 'जाओ यार पार्टी करो आज सैटरडे नाइट है.'
सोशल मीडिया पर अजय जडेजा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेटर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अजय जडेजा की बहुत सी महिला फैंस ने उनकी स्मार्टनेस की तारीफ की. साथ ही कमेंट कर कहा कि वह उनके बचपन के प्यार हैं. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर लिया, 'मेरा पहला प्यार.' और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं.