शीर्ष खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी टीम हैदराबाद हॉटशॉट्स के शुरुआती इंडियन बैडमिंटन लीग ट्राफी जीतने के बाद कहा कि वह उम्मीद कर रही हैं कि 10 लाख डॉलर की इनामी राशि वाली यह लीग आगामी वर्षों में क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग जितनी ही बड़ी हो जाएगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
शीर्ष खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी टीम हैदराबाद हॉटशॉट्स के शुरुआती इंडियन बैडमिंटन लीग ट्राफी जीतने के बाद कहा कि वह उम्मीद कर रही हैं कि 10 लाख डॉलर की इनामी राशि वाली यह लीग आगामी वर्षों में क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग जितनी ही बड़ी हो जाएगी।
साइना ने अपनी फ्रेंचाइजी हैदराबाद हॉटशॉट्स के खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह इतनी सफल होगी क्योंकि हर कोई इसकी तुलना आईपीएल से कर रहा था जो इस समय सही नहीं था। हम इसे उतना ही बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पहली बार आयोजन इतना आसान नहीं होता है। मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी वर्षों में यह आईपीएल के बराबर हो जाएगी।’’
साइना की अगुवाई वाली हैदराबाद हॉटशॉट्स ने बीती रात अवध वॉरियर्स को 3-1 से हराकर ट्राफी अपने नाम की।
यह फाइनल अगर अंतिम मैच तक पहुंचता तो लंदन ओलिंपिक खेलों की कांस्य पदकधारी को मिश्रित युगल में खेलना था, उन्होंने कहा कि वह मारकिस किडो और पिया बनाडेथ की इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ खेलने से थोड़ी नर्वस थीं, लेकिन चार गेम से ही परिणाम निकल गया।
साइना ने कहा, ‘‘मैं एकल खिलाड़ी हूं। सच कहूं तो मैं थोड़ी डरी हुई थी क्योंकि किडो और पिया दुनिया की नौंवी नंबर की जोड़ी है। वे चैम्पियन हैं। मैं तैयार थी और अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती थी। यही हमारी रणनीति थी, लेकिन अच्छा है कि हम पुरुष एकल मुकाबला जीतने में सफल रहे। यह कठिन मैच होता क्योंकि किडो और पिया हमसे बेहतर जोड़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहले गेम में जब अजय जयराम हार गए थे तो मैं थोड़ी तनाव में थी और सोच रही थी कि यह फाइनल मिश्रित युगल तक पहुंचेगा। मुझे लगता है कि दूसरे और तीसरे गेम में वह जिस तरह खेला, वह शानदार था। मैं इस परिणाम से खुश हूं क्योंकि यह हमारी टीम का मुख्य मैच है।’’
पीवी सिंधू के खिलाफ मैच में उन्होंने 21-15, 21-7 से जीत दर्ज की। इसके बारे में पूछने पर साइना ने कहा, ‘‘यह फाइनल था इसलिये व्यक्तिगत रूप से मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था। मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ खेलना चाहती थी। सिंधु काफी अच्छा खेली, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं अपना मैच जीतने में सफल रही।’’
साइना ने अपनी फ्रेंचाइजी हैदराबाद हॉटशॉट्स के खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह इतनी सफल होगी क्योंकि हर कोई इसकी तुलना आईपीएल से कर रहा था जो इस समय सही नहीं था। हम इसे उतना ही बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पहली बार आयोजन इतना आसान नहीं होता है। मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी वर्षों में यह आईपीएल के बराबर हो जाएगी।’’
साइना की अगुवाई वाली हैदराबाद हॉटशॉट्स ने बीती रात अवध वॉरियर्स को 3-1 से हराकर ट्राफी अपने नाम की।
यह फाइनल अगर अंतिम मैच तक पहुंचता तो लंदन ओलिंपिक खेलों की कांस्य पदकधारी को मिश्रित युगल में खेलना था, उन्होंने कहा कि वह मारकिस किडो और पिया बनाडेथ की इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ खेलने से थोड़ी नर्वस थीं, लेकिन चार गेम से ही परिणाम निकल गया।
साइना ने कहा, ‘‘मैं एकल खिलाड़ी हूं। सच कहूं तो मैं थोड़ी डरी हुई थी क्योंकि किडो और पिया दुनिया की नौंवी नंबर की जोड़ी है। वे चैम्पियन हैं। मैं तैयार थी और अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती थी। यही हमारी रणनीति थी, लेकिन अच्छा है कि हम पुरुष एकल मुकाबला जीतने में सफल रहे। यह कठिन मैच होता क्योंकि किडो और पिया हमसे बेहतर जोड़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहले गेम में जब अजय जयराम हार गए थे तो मैं थोड़ी तनाव में थी और सोच रही थी कि यह फाइनल मिश्रित युगल तक पहुंचेगा। मुझे लगता है कि दूसरे और तीसरे गेम में वह जिस तरह खेला, वह शानदार था। मैं इस परिणाम से खुश हूं क्योंकि यह हमारी टीम का मुख्य मैच है।’’
पीवी सिंधू के खिलाफ मैच में उन्होंने 21-15, 21-7 से जीत दर्ज की। इसके बारे में पूछने पर साइना ने कहा, ‘‘यह फाइनल था इसलिये व्यक्तिगत रूप से मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था। मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ खेलना चाहती थी। सिंधु काफी अच्छा खेली, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं अपना मैच जीतने में सफल रही।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल से तुलना, आईबीएल, साइना नेहवाल, सायना, पीवी सिंधू, हैदराबाद हॉटशॉट्स, अवध वॉरियर्स, IBL, Saina Nehwal, PV Sindhu, Hyderabad Hotshots, Awadh Warriors