तमिल एक्टर अजित कुमार, उनकी पत्नी शालिनी और उनके दो बच्चे अनुष्का और आद्विक 24 दिसंबर को हैदराबाद में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए. पार्टी वेन्यू से अजित और उनके परिवार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने 22 दिसंबर को उदयपुर में पारंपरिक तेलुगु समारोह में वेंकट दत्ता साई से शादी की. अजित की बात करें तो काले रंग के ब्लेजर और सफेद शर्ट में अपने नए लीन लुक में वो बेहद हैंडसम लग रहे थे. शालिनी ने पीच कलर का आउटफिट पहना जबकि बेटी अनुष्का ने शिमरी रेड लहंगा पहने नजर आईं. नन्हे आद्विक ने फ्लोरल कुर्ता पहनकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
अजित और उनके परिवार की दुल्हन, दूल्हे और उनके परिवार के सदस्यों के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. बता दें कि पीवी सिंधु एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने रियो 2016 में ओलंपिक रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता था. वह 2019 में बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला हैं. इसके साथ उन्हें दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिले हैं.
AK & family attends PV Sindhu wedding reception💐 pic.twitter.com/adcDMgHHYZ
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 24, 2024
अजित के वर्कफ्रंट पर बात करें तो वो अपनी आगामी फिल्मों गुड बैड अग्ली और विदमुयार्ची की शूटिंग पूरी कर ली है. विदमुयार्ची 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी, जबकि गुड बैड अग्ली इस साल के अंत में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं