विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2018

HWC2018, India vs Belgium: वर्ल्ड नंबर-3 बेल्जियम को भारत ने 2-2 की बराबरी पर रोका

#INDvBEL: भारत ने अपनी सर्वश्रेष्ठ हॉकी तीसरे क्वार्टर में खेली. इस क्वार्टर में खिलाड़ियों की शारीरिक भाषा देखने लायक थी. भारत ने वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

HWC2018, India vs Belgium: वर्ल्ड नंबर-3 बेल्जियम को भारत ने 2-2 की बराबरी पर रोका
भारतीय टीम को डिफेंस में कड़ा इम्तिहान देना होगा
भुवनेश्वर: पहला क्वार्टर: बेल्जियम की आक्रामक शुरुआतदूसरा क्वार्टर: नहीं मिली भारत को कामयाबी

तीसरा क्वार्टर: दे-दनादन हमले, और भारत को मिली कामयाबीचौथा क्वार्टर: सिमरनजीत ने दिलाई बढ़त, आत्मसंतुष्टि...और हो गया मैच बराबर 

VIDEO: कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी ने भारतीय पुरुष व महिला दोनों कप्तानों से बात की थी. 

कुल मिलाकर भारत ने अच्छी और सुधरी हुई हॉकी खेली. लेकिन निश्चित ही मेजबानों को यहां मैच जीतना चाहिए था. और खिलाड़ी मैच की समाप्ति पर परिणाम को लेकर बहुत ही निराश होंगे. क्योंकि सिर्फ आखिरी के पांच मिनट ने बेल्जियम ने भारत से दिख रही तय जीत को ड्रॉ में तब्दील कर दिया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com