- चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने दिखाया शानदार खेल, दागे चार गोल
- ललित ने दो गोल दागे, चिंग्लेसाना, अमित और हरमन का एक-एक गोल
- अपने पूल में गोलऔसत के आधार पर शीर्ष स्थान पर रहा भारत
भारतीय टीम ने पूल 'सी' के अपने अंतिम मैच में कनाडा को 5-1 से हराकर हॉकी वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत की इस जीत में चौथे क्वार्टर का खेल निर्णायक साबित हुआ, जिसमें मनप्रीत सिंह की टीम ने चार गोल दागे. भारत के लिए आज के हीरो ललित उपाध्याय रहे, जिन्होंने दो गोल किए. चिंग्लेसाना, अमित रोहिदास और हरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल दागा. शनिवार की इस जीत के साथ भारत अपने पूल में सात अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा. बेल्जियम के भी भारत के ही बराबर सात अंक रहे लेकिन गोल औसत के हिसाब से भारत ने पूल में पहला स्थान हासिल किया. भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से कलिंगा स्टेडियम में मौजूद खेलप्रेमियों को खुश कर दिया और अंतिम आठ में जगह बना ली. दूसरी ओर, बेल्जियम को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए अब क्रॉस ओवर मैच खेलना होगा.
भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था जबकि उसने अपना दूसरा मुकाबला बेल्जियम से 2-2 से ड्रॉ खेला था. भारत ने अपने पूल में तीन मैचों में 12 गोल किए जबकि तीन गोल खाए. बेल्जियम के भी तीन मैचों से सात अंक रहे. पूल 'सी' के अंतर्गत आज ही बेल्जियम ने दक्षिण अफ्रीका को भारत के ही बराबर अंतर यानी 5-1 से हराया. वर्ल्ड नंबर तीन बेल्जियम ने अपने तीन मैचों में नौ गोल किए और चार गोल खाए. इस तरह गोल अंतर से भारत पूल में पहले स्थान पर रहा. कनाडा और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तीन-तीन मैचों में एक-एक अंक लेकर क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर रहीं.
पहला क्वार्टर:FT. India are in top form in their final Pool C game at the OHMWC Bhubaneswar 2018 as their quick attacking play helps them score 5 goals past a quality @FieldHockeyCan side on 8th December.#INDvCAN #IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/uCxYx2Az0g
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 8, 2018
| LIVE | @TheHockeyIndia have dominated the quarter completely!
— Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) December 8, 2018
SCORE: 0-1#HWC2018 #Odisha2018
#CANvIND pic.twitter.com/Fu4SZWDwYe
दूसरा क्वार्टर: दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में कनाडा के शोल्फील्ड और पनेसर ने भारतीय गोल क्षेत्र पर आक्रमण किया लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने खतरा टाल दिया. जवाबी आक्रमण में मनदीप ने विपक्षी गोलक्षेत्र के पास कप्तान मनप्रीत को पास देने की कोशिश लेकिन वे गेंद को कलेक्ट नहीं कर सके. 24वें मिनट में कनाडा के शोल्फील्ड ने भारतीय गोल पर शॉट लिया लेकिन गोलकीपर श्रीजेश मुस्तैद थे.दूसरे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में भारत के हार्दिक को गलत ढंग से टैकल करने के लिए कनाडा के वालेस को यलो कार्ड दिखाया गया.दूसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई. हाफटाइम तक हरमनप्रीत के गोल के सहारे भारत 1-0 की बढ़त बनाए हुए था.
HT. India get a boost thanks to @13harmanpreet's brilliant PC goal, but @FieldHockeyCan continue to threaten on the break, setting up an exciting second half at India's final Pool C game at the OHMWC Bhubaneswar 2018 on 8th December.#INDvCAN #IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/dvYKQDDSsC
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 8, 2018
तीसरा क्वार्टर: हाफटाइम के बाद पहले ही मिनट में अमित के आक्रमण पर सिमरनजीन ने बेहतरीन कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. इसके तुरंत बाद मनदीप भी एक ओवरहैड पास को नहीं ले पाए. लगातार कोशिश करने के बावजूद भारतीय टीम अपने गोल का अंतर बढ़ाने में सफल नहीं हो पा रही थी. खेल के 38वें मिनट में सिमरनजीत सिंह की गफलत टीम को भारी पड़ी. कनाडा के गॉर्डन जोंस्टन ने उनके गेंद छीनकर वान सोन फ्लोरिस को दी जिन्होंने गोल करते हुए अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी.42 वें मिनट में किर्क पैट्रिक ने कनाडा के लिए गोल करने का मौका था लेकिन श्रीजेश ने खतरा टाल दिया. तीन क्वार्टर के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं.
चौथा क्वार्टर: भारतीय खिलाड़ियों ने कनाडा के गोलक्षेत्र पर लगातार हमले बोले और बेहद कम अंतराल में चार गोल दागते हुए स्टेडियम में हर किसी को खुश कर दिया. 46वें मिनट में भारत के चिंग्लेसाना ने गोल करते हुए भारतीय खेलप्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. इस गोल से भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली. 47 वें मिनट में ललित उपाध्याय के गोल से भारत ने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली. खेल के 51वें मिनट में अमित रोहिदास के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से भारत 4-1 से आगे हो गया.भारत के लिए अंतिम गोल खेल के 57वें मिनट में ललित उपाध्याय ने किया.ललित का मुकाबले का यह दूसरा गोल रहा. भारतीय टीम को मैच में पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले. भारत अब 13 दिसम्बर को अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगा.
वीडियो: भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह से विशेष बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं