विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप : भारत का विजयी अभियान जारी, इंग्लैंड को 5-3 से हराया

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप : भारत का विजयी अभियान जारी, इंग्लैंड को 5-3 से हराया
फाइल फोटो
लखनऊ: खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार भारत ने पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को इंग्लैंड को पूल डी में 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली.

टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कनाडा को 4-0 से हराने वाले भारत के लिए पहले हाफ में परविंदर सिंह (24वें मिनट) और अरमान कुरैशी ने गोल किए, जबकि दूसरे हाफ में हरमनप्रीत सिंह (37वें मिनट), सिमरनजीत सिंह (45वें मिनट) और वरुण कुमार (59वें मिनट) ने गोल दागे.

मैच का पहला गोल हालांकि इंग्लैंड की ओर से जैक क्ली (10वें मिनट) ने दागा, जबकि अंतिम 10 मिनट में विल कालनन (63वें मिनट) और एडवर्ड होरलर (67वें मिनट) ने गोल किए. भारत को तीसरे मिनट में मैच का पहला मौका मिला, जब सुमित ने इंग्लैंड के कुछ डिफेंडरों को छकाया, लेकिन रिवर्स हिट से गोल नहीं कर सके. इंग्लैंड ने 10वें मिनट में पलटवार करते हुए क्ली के मैदानी गोल की बदौलत बढ़त बनाई. इस गोल से पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.

भारत ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की. टीम को 23वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. वरुण कुमार के प्रयास को इंग्लैंड के डिफेंस ने नाकाम किया, लेकिन परविंदर ने कप्तान हरजीत सिंह के मूव पर गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी. भारत को इसके बाद दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी.

अरमान ने मध्यांतर से पहले गोल दागकर भारत को मैच में पहली बार 2-1 से बढ़त दिलाई. भारत ने मध्यांतर के बाद भी प्रयास जारी रखे. टीम को चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलकर भारत को 3-1 से आगे किया.

सिमरनजीत ने इसके बाद स्कोर 4-1 किया, जबकि ड्रैग फ्लिकर वरुण ने भारत की ओर से पेनल्टी कॉर्नर पर पांचवां गोल दागा. इंग्लैंड ने अंतिम 10 मिनट में वापसी की कोशिश की और दो गोल दागे, लेकिन यह नाकाफी था. कालनन ने मैदानी गोल किया, जबकि होरलर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप, जूनियर हॉकी विश्व कप, भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ, Junior Hockey World Cup, India Vs England, Lucknow
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com