विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2021

हॉकी कप्तान रामपाल सहित कई खिलाड़ी बीबीसी के साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित

लगातार दूसरे साल इन पुरस्कारों के लिए किसी क्रिकेटर को नामांकन नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर बीबीसी भारतीय भाषाओं की प्रमुख रूपा झा ने कहा कि नामांकन हासिल करने वाले खिलाड़ियों को विशेषज्ञों और खेल लेखकों से भरे निर्णायक मंडल द्वारा चुना गया है

हॉकी कप्तान रामपाल सहित कई खिलाड़ी बीबीसी के साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित
भारतीय हॉकी कप्तान रानी रामपाल
नयी दिल्ली:

भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल बीबीसी ‘साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार'के लिए शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हंपी, युवा निशानेबाज मनु भाकर, तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी पहलवान विनेश फोगाट और फर्राटा धाविका दुती चंद से प्रतिस्पर्धा करेगी. इन खिलाड़ियों का नामांकन 40 सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया है. विजेता का फैसला सार्वजनिक मतदान द्वारा किया जाएगा. प्रशंसक बीबीसी के छह भाषा मंचों में से किसी पर अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए मतदान कर सकते हैं. मतदान 24 फरवरी तक खुला है और विजेता की घोषणा आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन किया जाएगा. आयोजकों ने इस साल एक नयी श्रेणी शुरू की है जो ‘साल का उभरता हुआ खिलाड़ी' और इसके विजेता का फैसला मतदान के बजाय निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा.

लगातार दूसरे साल इन पुरस्कारों के लिए किसी क्रिकेटर को नामांकन नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर बीबीसी भारतीय भाषाओं की प्रमुख रूपा झा ने कहा कि नामांकन हासिल करने वाले खिलाड़ियों को विशेषज्ञों और खेल लेखकों से भरे निर्णायक मंडल द्वारा चुना गया है और उन्होंने किसी भी खेल की अनदेखी नहीं की है. पिछले साल ‘लाईफ टाईम एचीवमेंट' पुरस्कार हासिल करने वाली पूर्व दिग्गज धाविका पीटी उषा ने इस पहल के लिए बीबीसी की सराहना की. उन्होंने इस मौके पर उम्मीद जतायी की भारत की मिश्रित रिले टीम तोक्यो ओलिंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने कहा, ‘ओलिंपिक में एथलेटिक्स में पदक हासिल करना बहुत कठिन है, लेकिन धीरे-धीरे हमने अच्छा करना शुरू कर दिया है, भविष्य में हमें पदक मिलेगा. हमारी मिश्रित रिले टीम ने 2019 में विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया था. वे सातवें स्थान पर रहे. उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com