उत्तर प्रदेश विजार्ड्स टीम ने गुरुवार को सुरजीत हॉकी स्टेडियम में खेले गए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के अपने पहले मुकाबले में मेजबान जेपी पंजाब वॉरियर्स को 2-1 से हरा दिया। वॉरियर्स की यह लगातार तीसरी हार है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जालंधर:
उत्तर प्रदेश विजार्ड्स टीम ने गुरुवार को सुरजीत हॉकी स्टेडियम में खेले गए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के अपने पहले मुकाबले में मेजबान जेपी पंजाब वॉरियर्स को 2-1 से हरा दिया। वॉरियर्स की यह लगातार तीसरी हार है।
विजार्ड्स के लिए जोलेन हर्टबर्गर ने 16वें मिनट में गोल किया जबकि इस टीम के लिए दूसरा गोल वीआर रघुनाथ द्वारा 58वें मिनट में हुआ। वॉरियर्स का एकमात्र गोल कप्तान जेमी ड्वायर ने 40वें मिनट में किया।
लगातार दो हार से हतप्रभ ड्वायर की टीम ने इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया लेकिन इसके बावजूद उसे सफलता नहीं मिली। उसके तमाम प्रयास के बावजूद पहली सफलता विजार्ड्स को उस समय मिली जब हर्टबर्गर ने डेविड अलेग्रे के प्रयास को सार्थक साबित किया। अलेग्रे अकेले दम पर वॉरियर्स के डिफेंडरों को छकाते हुए गेंद को डी-एरिया में लेकर आए थे, जिस पर हर्टबर्गर ने शानदार फील्ड गोल किया।
इसके बाद हालांकि वॉरियर्स के कप्तान ड्वायर ने 40वें मिनट में अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। शिवेंद्र के पास पर जेमी ने काफी चालाकी से गोल किया। उन्होंने गेंद को विजार्ड्स के गोलकीपर के घुटनों की ऊंचाई तक उछाल दिया, जिस पर गोलकीपर कोई प्रतिक्रिया नहीं कर सका।
ऐसा लग रहा था कि वॉरियर्स इस मैच को बचाने में सफल रहेंगे लेकिन 58वें मिनट में एक बिजली की गति का गोल हुआ। वॉरियर्स के खिलाड़ियों के साथ-साथ उसके प्रशंसक भी हैरान रह गए क्योंकि यह गोल इतनी तेजी से हुआ कि कोई भी प्रतिक्रिया नहीं कर सका। इस गोल में रघु का योगदान रहा।
यह विजार्ड्स का पहला मैच था जबकि वॉरियर्स का तीसरा। इससे पहले दो मुकाबलों में वॉरियर्स को हार मिली है। एचआईएल के उद्घाटन मुकाबले में दिल्ली वेवराइर्ड्स ने उसे 2-1 से हराया था जबकि बुधवार को रांची राइनोज ने भी उसे इसी अंतर से पराजित किया था।
विजार्ड्स के लिए जोलेन हर्टबर्गर ने 16वें मिनट में गोल किया जबकि इस टीम के लिए दूसरा गोल वीआर रघुनाथ द्वारा 58वें मिनट में हुआ। वॉरियर्स का एकमात्र गोल कप्तान जेमी ड्वायर ने 40वें मिनट में किया।
लगातार दो हार से हतप्रभ ड्वायर की टीम ने इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया लेकिन इसके बावजूद उसे सफलता नहीं मिली। उसके तमाम प्रयास के बावजूद पहली सफलता विजार्ड्स को उस समय मिली जब हर्टबर्गर ने डेविड अलेग्रे के प्रयास को सार्थक साबित किया। अलेग्रे अकेले दम पर वॉरियर्स के डिफेंडरों को छकाते हुए गेंद को डी-एरिया में लेकर आए थे, जिस पर हर्टबर्गर ने शानदार फील्ड गोल किया।
इसके बाद हालांकि वॉरियर्स के कप्तान ड्वायर ने 40वें मिनट में अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। शिवेंद्र के पास पर जेमी ने काफी चालाकी से गोल किया। उन्होंने गेंद को विजार्ड्स के गोलकीपर के घुटनों की ऊंचाई तक उछाल दिया, जिस पर गोलकीपर कोई प्रतिक्रिया नहीं कर सका।
ऐसा लग रहा था कि वॉरियर्स इस मैच को बचाने में सफल रहेंगे लेकिन 58वें मिनट में एक बिजली की गति का गोल हुआ। वॉरियर्स के खिलाड़ियों के साथ-साथ उसके प्रशंसक भी हैरान रह गए क्योंकि यह गोल इतनी तेजी से हुआ कि कोई भी प्रतिक्रिया नहीं कर सका। इस गोल में रघु का योगदान रहा।
यह विजार्ड्स का पहला मैच था जबकि वॉरियर्स का तीसरा। इससे पहले दो मुकाबलों में वॉरियर्स को हार मिली है। एचआईएल के उद्घाटन मुकाबले में दिल्ली वेवराइर्ड्स ने उसे 2-1 से हराया था जबकि बुधवार को रांची राइनोज ने भी उसे इसी अंतर से पराजित किया था।