विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2013

एचआईएल : चमचमाती ट्रॉफी, ढेरों इनाम कर रहे हैं टीमों का इंतजार

हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण के लिए आयोजकों ने जहां पहली बार आयोजित हो रहे इस लीग की विजेता टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी देने का फैसला किया है, वहीं इसमें हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए कई तरह के आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण के लिए आयोजकों ने जहां पहली बार आयोजित हो रहे इस लीग की विजेता टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी देने का फैसला किया है, वहीं इसमें हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए कई तरह के आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।

हॉकी इंडिया (एचआई) के महासचिव और लीग के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लीग के प्रायोजक हीरो मोटर कॉर्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल के साथ मिलकर ट्रॉफी का अनावरण किया।

बत्रा ने कहा कि देश में पेशेवर हॉकी के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही इस लीग के लिए पांच तरह के पुरस्कार देने का फैसला किया गया है। हीरो द्वारा श्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाने वाला 25 लाख रुपये का पुरस्कार इससे अलग है। उन्होंने बताया कि 21 वर्ष से कम उम्र खिलाड़ियों के वर्ग के लिए 'मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' पुरस्कार रखा गया है।

यह पुरस्कार दिल्ली वेव राइडर फ्रेंचाइजी टीम का मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी वेव समूह के दिवंगत प्रमुख गुरदीप सिंह (पोंटी सिंह) चड्ढ़ा के नाम पर दिया जाएगा।

इसके तहत 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। दूसरा पुरस्कार सबसे साफ सुथरा खेल दिखाने वाली टीम को दिया जाएगा, हालांकि इसके लिए पुरस्कार राशि की घोषणा नहीं की गई है।

लीग के अंतर्गत होने वाले सभी 34 मैचों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसके तहत प्रति मैच 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। यह पुरस्कार राशि स्थानीय फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से दिया जाएगा।

इसी तरह लीग के सभी मैचों के होने वाले सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए भी किसी न किसी खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा। इस पुरस्कार का नाम 'हीरो गोल ऑफ द डे' रखा गया है, जिसके अंतर्गत 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

एक पुरस्कार प्रत्येक मैच के लिए जुटने वाले दर्शकों के लिए भी रखा गया है, जिसके तहत पांच लोगों का चयन किया जाएगा और ब्रेक के दौरान उन्हें घरेलू टीम के गोलकीपर के खिलाफ गोल करने का मौका दिया जाएगा। इसके तहत 10 हजार रुपये का पुरस्कार रखा गया है।

मुंजाल ने प्रशंसकों और मीडिया को इस लीग के प्रति गहरा स्नेह जताने के लिए धन्यवाद किया। मुंजाल ने कहा, "एचआईएल निश्चित तौर पर भारत को हॉकी के स्वर्णिम युग में ले जाएगा।"

एचआईएल का उद्घाटन मैच 14 जनवरी को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में स्थानीय टीम दिल्ली वेवराइर्ड्स और जेपी पंजाब वॉरियर्स टीमों के बीच खेला जाएगा। यह मैच रात्रि आठ बजे से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एचआईएल, Hockey India League, Hero, Hero Hockey India League, हीरो हॉकी इंडिया लीग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com