विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2017

भारत की हरिका का दिल टूटा, विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में तीसरा कांस्य

भारत की हरिका का दिल टूटा, विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में तीसरा कांस्य
प्रतीकात्मक फोटो
तेहरान: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी हरिका को रविवार को यहां विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल टाईब्रेक में चीन की टेन झोंग्यी के खिलाफ शिकस्त का सामना झेलनी पड़ी और इस प्रतियोगिता में तीसरे कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा. हरिका ने टाईब्रेकर में कई मौके गंवाए जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. फाइनल में अब झोंग्यी का सामना उक्रेन की अन्ना मुजिचुक से होगा.

हरिका ने टाईब्रेकर की पहली बाजी में जीत के साथ शुरूआत की. उन्होंने सिर्फ 17 चाल में जीत दर्ज की. उन्होंने दूसरी बाजी में गलती की और ड्रा की स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवा दिया.

दूसरे टाईब्रेक में हरिका ने काले मोहरों से खेलते हुए पहली बाजी गंवाई लेकिन दूसरी बाजी जीतकर एक बार फिर स्कोर बराबर कर दिए.

झोंग्यी ने हालांकि इसके बाद ब्लिट्ज बाजी 99 चाल में जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. झोंग्यी ने 5-4 से जीत दर्ज की.

हरिका ने प्रतियोगिता में तीसरी बार कांस्य पदक जीता. इससे पहले 2012 और 2015 में भी उन्हें कांस्य पदक मिला था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डी हरिका, D Harika, हरिका द्रोणावल्ली, Harika Dronavalli, वर्ल्ड शतरंज चैम्पियनशिप, World Chess Champianship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com