विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

नंबर तीन पर राहुल की जगह नहीं ले पाएगा कोई : तेंदुलकर

नंबर तीन पर राहुल की जगह नहीं ले पाएगा कोई : तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर का मानना है कि राहुल द्रविड़ के सन्यास से भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा शून्य पैदा हो गया है और उन जैसे बेजोड़ खिलाड़ी का स्थान भरना असंभव होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर का मानना है कि राहुल द्रविड़ के सन्यास से भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा शून्य पैदा हो गया है और उन जैसे बेजोड़ खिलाड़ी का स्थान भरना असंभव होगा।

तेंदुलकर ने कहा, राहुल भारत और विश्व क्रिकेट के लिए बेजोड़ खिलाड़ी था। कोई भी उस स्थान पर राहुल की जगह नहीं ले पाएगा। द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर सर्वाधिक रन बनाए हैं।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आपको किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी जो समर्पित, प्रतिबद्ध और अनुशासित हो। पूरे देश को उनकी कमी खलेगी, क्योंकि हमें राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखने की आदत पड़ गई है।

तेंदुलकर से जब पूछा गया कि क्या व्यवस्था में कोई गड़बड़ी है, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि हम अपने ढांचे पर उंगली उठा सकते हैं क्योंकि इसी ढांचे के रहते हुए हम नंबर एक पर काबिज हुए थे। यदि इस ढांचे में कुछ गड़बड़ी होती तो हम कभी नंबर एक पर नहीं पहुंच पाते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
The Place Of Three Number One, नंबर तीन पर राहुल की जगह, India, Sachin Tendulkar, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, Rahul Dravid, भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com