विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2011

कई भारतीय क्रिकेटर बना सकते हैं रिकॉर्ड

भारतीय टीम में शामिल कई खिलाड़ी कैरेबियाई दौरे में कुछ खास उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक वेस्टइंडीज के बजाय इंग्लैंड में पूरा करने को तरजीह दी लेकिन भारतीय टीम में शामिल कई अन्य खिलाड़ी कैरेबियाई दौरे में कुछ खास उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। इनमें हरभजन सिंह और कभी वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं जो टेस्ट क्रिकेट में अपने कैरियर में विशिष्ट मुकाम हासिल करने की कगार पर खड़े हैं। ऑफ स्पिनर हरभजन को टेस्ट मैचों में 400 विकेट पूरे करने के लिए अब केवल सात विकेट चाहिए और उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वह इस मुकाम पर पहुंचने में सफल रहेंगे। अब तक 93 मैच में 393 विकेट लेने वाले हरभजन यदि 400 विकेट तक पहुंचते हैं तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 11वें गेंदबाज बन जाएंगे। भारत की तरफ से अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) ने 400 से अधिक विकेट लिये हैं। इसी तरह से इशांत शर्मा को विकेटों का सैकड़ा पूरा करने वाला 17वां भारतीय गेंदबाज बनने के लिये केवल दस विकेट चाहिए। कलात्मक बल्लेबाज और टीम के उप कप्तान लक्ष्मण को टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरा करने वाला चौथा भारतीय बल्लेबाज बनने के लिये 97 रन की दरकार है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। वह 8000 रन पूरा करने वाले दुनिया के 22वें बल्लेबाज बनेंगे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरा करने के लिये 75 रन की जरूरत है। यह उपलब्धि हासिल करते ही उनके नाम पर विशिष्ट रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। वह 3000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे। वैसे अब तक 16 भारतीय बल्लेबाज 3000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं। राहुल द्रविड़ भी यदि तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 300 रन बनाते हैं तो फिर वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे। यदि ऐसा होता है तो टेस्ट क्रिकेट में यह पहला अवसर होगा जबकि चोटी के दो स्थानों पर भारतीय बल्लेबाज काबिज रहेंगे। द्रविड़ ने अब तक 12063 रन बनाये हैं और वह आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (12363 रन) से 300 रन पीछे हैं। द्रविड़ एक शतक बनाते ही आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा के 32 शतकों की बराबरी भी कर लेंगे। यही नहीं उन्हें भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में कैच का दोहरा शतक पूरा करने के लिये भी एक कैच की दरकार है। द्रविड़ के नाम पर टेस्ट मैचों में 200 कैच दर्ज हैं लेकिन एक कैच उन्होंने आईसीसी एकादश की तरफ से खेलते हुए लिया था। भारतीय टीम यदि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में कोई मैच ड्रा कराती है तो यह उसका 200वां ड्रा मैच होगा। भारत से अधिक ड्रा मैच केवल इंग्लैंड (326 मैच) ने खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया (195) तीसरे नंबर पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, वेस्ट इंडीज, Harbhajan Singh, VVS Laxman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com