रोजर फेडरर ने फाइनल में सीधे सेटों में जीत हासिल की (फाइल फोटो)
हाले (जर्मनी):
स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रविवार को हाले ओपन का खिताब जीत लिया. फेडरर ने खिताबी मुकाबले में जर्मनी के एलेक्सजेंडर जवेरेव को हराया. पांचवें वरीयता प्राप्त फेडरर ने 22वें वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी को सीधे सेट में 6-1, 6-3 से हराकर नौवीं बार खिताबी जीत हासिल की. दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रह चुके रोजर फेडरर अब साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन में हिस्सा लेंगे. विंबलडन को फेडरर ने सात बार जीता है. विंबलडन का आयोजन तीन से 16 जुलाई तक होगा.
गौरतलब है कि 35 साल के रोजर फेडरर ने वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. प्रतियोगिता के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में फेडरर ने स्पेन के राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराया था. फेडरर के करियर का यह18 वां ग्रैंडस्लैम था. ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में फेडरर ने पांच साल के अंतराल के बाद कोई ग्रैंड स्लैम जीता था. अंतिम बार उन्होंने 2012 में विंबलडन खिताब अपने नाम किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गौरतलब है कि 35 साल के रोजर फेडरर ने वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. प्रतियोगिता के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में फेडरर ने स्पेन के राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराया था. फेडरर के करियर का यह18 वां ग्रैंडस्लैम था. ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में फेडरर ने पांच साल के अंतराल के बाद कोई ग्रैंड स्लैम जीता था. अंतिम बार उन्होंने 2012 में विंबलडन खिताब अपने नाम किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं