विज्ञापन
This Article is From May 11, 2011

उम्मीद है हमारे लिए दरवाजे खुले रहेंगे : गिलक्रिस्ट

एक हार और पंजाब का आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा, लेकिन कप्तान गिलक्रिस्ट ने उम्मीद जताई कि उनके लिए दरवाजे खुले रहेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली: एक हार और किंग्स इलेवन पंजाब का आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा, लेकिन कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने उम्मीद जताई कि उनके लिए दरवाजे आगे भी खुले रहेंगे। किंग्स इलेवन ने मंगलवार को मुंबई इंडियन्स को 76 रन से हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी। गिलक्रिस्ट ने इस जीत के बाद कहा, हमने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। कुछ कैच जरूर छूट गए, लेकिन कुल मिलाकर यह पूरी टीम का प्रयास था। उन्होंने कहा, हमारी फिर से उम्मीद जाग गई है। ट्वेंटी-20 का खेल इसी तरह का होता है। यह इसी तरह से बदल सकता है। हमने दरवाजे पर कदम रख दिया है और उम्मीद है कि यह आगे भी खुला रहेगा। किंग्स इलेवन ने आठ विकेट पर 163 रन बनाए, लेकिन गिलक्रिस्ट ने माना कि जिस तरह से टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी, उनकी टीम को 15-20 रन और बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा, हमारी शुरुआत अच्छी रही थी और इस लिहाज से हमें 15-20 रन और बनाने चाहिए थे। पोलार्ड ने शान मार्श का जो कैच लिया, वह बेमिसाल था। लेकिन दिनेश कार्तिक ने अच्छी बल्लेबाजी की, जिससे हम अच्छे स्कोर तक पहुंच गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, आईपीएल-4, किंग्स इलेवन पंजाब, गिलक्रिस्ट, प्ले ऑफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com