डब्ल्यूआईसीबी ने क्रिस गेल और जेरोम टेलर पर उलटा वार करते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ी चिकित्सक की सलाह लिए बिना ही आईपीएल खेलने के लिए चले गए थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन:
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने पूर्व कप्तान क्रिस गेल और तेज गेंदबाज जेरोम टेलर पर उलटा वार करते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ी चिकित्सक की सलाह लिये बिना ही आईपीएल खेलने के लिए चले गए थे। जमैका के इन दोनों खिलाड़ियों को मुहैया कराए गए उपचार पर अपनी चिकित्सा टीम का पक्ष लेते हुए डब्ल्यूआईसीबी ने कहा कि इन दोनों ने डब्ल्यूआईसीबी द्वारा नियुक्त किए गये चिकित्सक की मंजूरी लिए बिना खुद ही खेल शुरू करने का फैसला किया। विश्व कप के दौरान गेल के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जबकि टेलर पीठ दर्द के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। आईपीएल में अभी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेल रहे गेल ने दावा किया था कि बोर्ड ने विश्व कप के बाद उनके रिहैबिलिटेशन की जांच नहीं की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर किए जाने से वह हैरान थे। दूसरी तरफ टेलर ने कहा कि डब्ल्यूआईसीबी ने उनसे उनकी पीठ की चोट के बारे में संपर्क नहीं किया। जब वह सात अप्रैल को पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेलने के लिए भारत आ गए उसी के बाद उनसे संपर्क किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं