विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2011

स्वदेश वापस लौट सकते हैं चोटिल गंभीर

चोटों से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं क्योंकि अब सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी स्वदेश लौटना पड़ सकता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैनचेस्टर: चोटों से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं क्योंकि अब सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी स्वदेश लौटना पड़ सकता है। पिछले 10 दिन में गंभीर के सिर में लगी चोट में अधिक सुधार नहीं हुआ है। विश्व चैम्पियन टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा क्योंकि जहीर खान, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सिंह जैसे खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ने के बाद चोटों के कारण पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं। भारत ने टेस्ट श्रृंखला में 0-4 के वाइटवाश के साथ इंग्लैंड को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम की रैंकिंग भी गंवा दी थी और अब तीन सितंबर से चेस्टर ली स्ट्रीट में शुरू हो रही वनडे श्रृंखला में भी उसके सामने इसी तरह की हार से बचने की चुनौती है। द ओवल में अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 19 अगस्त को मिड आन पर केविन पीटरसन का कैच लपकने की कोशिश में गंभीर पीछे की और दौड़ते हुए गिर पड़े थे और उनके सिर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें धुंधला दिख रहा था। गंभीर ने इसके बाद अंतिम टेस्ट की दोनों की पारियों में निचले क्रम में बल्लेबाजी की और अधिक रन नहीं बनाये। डॉक्टरों ने इसके बाद गंभीर का एमआरआई स्कैन भी किया लेकिन इसमें कोई परेशानी की बात जाहिर नहीं होने के बावजूद इस बल्लेबाज की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। गंभीर का मामला भी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की तरह लगता है जो पिछले साल चैम्पियन्स लीग के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान माइकल हसी का कैच लपकने की कोशिश में पीछे की ओर दौड़ते हुए गिर पड़े थे। उनके सिर में चोट लगी थी और एमआरआई रिपोर्ट सही आने के बावजूद इस तेज गेंदबाज को अपनी आदर्श स्थिति में लौटने में तीन से चार हफ्ते का समय लगा था। ऐसा लगता है कि गंभीर की चोट भी इसी तरह की है और वह भी तीन से चार हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, 20-20, अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com