विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2020

कैसे मुमकिन बन रही है आईपीएल की राह

Vimal Mohan
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जुलाई 21, 2020 12:30 pm IST
    • Published On जुलाई 21, 2020 12:30 pm IST
    • Last Updated On जुलाई 21, 2020 12:30 pm IST

पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है ऐसे में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन का टलना ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं. ये पहले से ही माना जा रहा था कि 2020 का टी-20 वर्ल्ड कप वक्त पर नहीं हो पाएगा. पहले 2020 में इस वर्ल्ड कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना था. लेकिन अब इसे 2021 के लिए टाल दिया गया है. 

आईसीसी ने एलान किया है कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप की टिकटें 2021 में भी मान्य रहेंगी. मतलब साफ़ है लगातार दो साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजनों को एक-एक साल के लिए टाल दिया गया है और साथ ही आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड के आयोजन को भी टालना पड़ा. 

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के बीच हो रहे रोमांचक टेस्ट ने क्रिकेट फ़ैन्स और खिलाड़ियों के ज़ेहन में इस बात  के लिए एक रोशनी दिखाई है कि कोरोना महामारी के दौर में भी क्रिकेट का आयोजन मुमकिन है. यही वजह है कि फ़ैन्स IPL के आयोजन को लेकर मन बनाते दिखे तो उसकी ज़मीन तैयार मानी जा सकती है. 

सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर फ़ैन्स खुलकर इशारा कर रहे हैं कि ताक़तवर बीसीसीआई के लिए ही रास्ता साफ़ कर दिया गया है. 

आईसीसी के एलान के साथ ही सोशल मीडिया पर ICC postpones T20 Cricket World Cup ट्रेंड करने लगा और क्रिकेट फ़ैन्स आईपीएल के होने का इशारा करने लगे. 

RameshBala@rameshl1us ने ट्वीट किया, "#ब्रेकिंग #'T20वर्ल्ड कप #कोरोनावायरसपैंडेमिक" की वजह से टल गया. #IPL2020 का रास्ता बन गया. "

ऐसे ही ट्वीट Piyush@PIYUshiTTY के ट्विटर हैंडल से आया, "#T20वर्ल्डकप टला, और अब #IPL2020" जल्दी ही शुरू होगा. 

जानकार भी मान रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए अक्टूबर-नवंबर मे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन का एलान करना अब मुश्किल नहीं होगा. 

ICC की ओर से बयान आया, "ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2020 को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है."

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क़रीब तीन महीने पहले मई के महीने में ही ICC को सूचित किया था कि इन हालात में 16 टीमों की मेज़बानी करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुमकिन नहीं. 

कोरोना के लगातार बढ़ते नंबर्स के बीच अगर किसी सूरत में आईपीएल की राह बनती है तो उसकी कुछ शर्तें होंगी. मसलन, क) केंद्र सरकार से इसकी अनुमति मिले ख) सौरव गांगुली सहित बीसीसीआई इसके लिए तैयार हो ग) भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सहित दूसरे खिलाड़ी इसे खेलने को तै.यार हों और घ) यूएई जैसा कोई मेज़बान इसके लिए तैयार हो जाए... दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI के सरकार के साथ समीकरण, उसकी ताक़त और आईपीएल से मिलने वाले पैसे की वजह से इनमें से कोई भी शर्त बड़ी या मुश्किल नहीं दिखती.  

वैसे ये भी सही है कि खेल की दुनिया खुलने लगी है. जर्मन फ़ुटबॉल लीग और इंग्लिश प्रीमियर लीग के आयोजन के बाद इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच की वजह से लोगों के मन से कोरोना का खौफ़ पहले से यकीनन कम हुआ है.

वर्ल्ड कप: नया कार्यक्रम (एजेंसी की ख़बरों के मुताबिक)आईसीसी ने 2020 वर्ल्ड कप टाला तो नई तारीखों का एलान भी किया है. आईसीसी के मुताबिक- - 2020 का पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अब 2021 अक्टूबर - नवंबर में, फाइनल 14 नवंबर को- (ऑस्ट्रेलिया में)- 2021 वर्ल्ड कप टी-20 अब 2022 अक्टूबर-नवंबर में, फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को - (भारत में)- ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप ODI भारत में अक्टूबर- नवंबर 2023 में, फाइनल 26 नवंबर को - (भारत में)

विमल मोहन NDTV इंडिया में एसोसिएट एडिटर (स्पोर्ट्स) और न्यूज़ एंकर हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com