विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2011

गंभीर का एमआरआई स्कैन, रिपोर्ट का इंतजार

गौतम गंभीर का लंदन में एमआरआई स्कैन कराया गया और इंग्लैंड के खिलाफ वाली सीमिति ओवरों की शृंखला से पहले उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
होव (ससेक्स): भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का लंदन में एमआरआई स्कैन कराया गया और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमिति ओवरों की शृंखला से पहले उनकी फिटनेस रिपोर्ट का अभी इंतजार है। वीरेंद्र सहवाग के पांच वनडे और एकमात्र ट्वेंटी-20 से हटने के बाद गंभीर एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय रणनीति का अहम हिस्सा हैं। टीम प्रबंधन हालांकि उनके बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। गंभीर चौथे टेस्ट मैच में केविन पीटरसन का कैच लेने के प्रयास में घायल हो गए थे। वह पीछे की तरफ गिरे और उनका सिर जोर से मैदान से टकराया था। अब तक वर्तमान दौरा गंभीर के लिए अच्छा नहीं रहा। लॉर्ड्स में पहले टेस्ट मैच के दौरान उनकी दाहिनी कोहनी में चोट लग गई थी। इस वजह से वह ट्रेंटब्रिज में दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। वह तीसरे टेस्ट मैच में खेले, जिसमें उन्होंने 38 और 14 रन बनाए। ओवल टेस्ट में वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 10 और तीन रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरा, चोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com