विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2023

हादसे के दौरान रीढ़ की हड्डी में आ गई है चोट, तो जानें क्या करना है मरीज के साथ

आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आप कैसे समझें कि व्यक्ति को रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है और ऐसा स्पष्ट होने पर उसका प्राथमिक इलाज (First Aid For Spinal injury) किस तरह करना है.

हादसे के दौरान रीढ़ की हड्डी में आ गई है चोट, तो जानें क्या करना है मरीज के साथ
स्पाइनल इंजरी होने पर ऐसे करें फर्स्ट एड

कई बार किसी दुर्घटना या चोट की वजह से शरीर का कोई ऐसा अंग जख्मी हो जाता है, जो हमारे पूरी शरीर पर असर डालता है. रीढ़ की हड्डी (Spine) भी उनमें से एक है, रीढ की चोट (Spinal injury) आपको पूरी तरह असंतुलित कर सकती है. अगर आपको पीठ या गर्दन (रीढ़ की हड्डी) में चोट लगने का संदेह है, तो प्रभावित व्यक्ति को बिल्कुल न हिलाएं. इससे स्थायी पैरालिसिस और दूसरी गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं. आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आप कैसे समझें कि व्यक्ति को रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है और ऐसा स्पष्ट होने पर उसका प्राथमिक इलाज (First Aid For Spinal injury) किस तरह करना है.

स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाएं रखने के लिए इन दो चीजों से बना लें ये फेस स्प्रे, यहां जाने बनाने का तरीका

रीढ़ की चोट को कैसे पहचानें (How to recognize a spinal injury)

  • अगर शख्स को गर्दन या पीठ में तेज दर्द की शिकायत हो रही है.
  • व्यक्ति कमजोरी, सुन्नता या पैरालिसिस की शिकायत करता है या उसके अंगों, मूत्राशय या आंतों पर नियंत्रण की कमी होती है.
  • गर्दन या शरीर मुड़ा हुआ या अजीब स्थिति में है.

रीढ़ की हड्डी में चोट हो तो ऐसे करें फर्स्ट एड (First Aid For Spinal injury)

पेट की सेहत को दुरूस्त बनाए रखने के लिए अपने खाने में शामिल करें ये 5 चीजें, रिसर्च में आया सामने

  • इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल करें या इमरजेंसी मेडिकल हेल्प लें.
  • व्यक्ति को स्थिर रखें. गर्दन के दोनों ओर भारी तौलिए या रोल की हुई चादरें रखें या हिलने-डुलने से रोकने के लिए सिर और गर्दन को पकड़ें.
  • सिर या गर्दन को हिलाने से बचें. व्यक्ति के सिर या गर्दन को हिलाए बिना उसका फर्स्ट एड करें. अगर व्यक्ति किसी तरह का मूवमेंट (सांस लेना, खांसना या हिलना) नहीं दिखता है, तो सीपीआर शुरू करें, लेकिन वायुमार्ग को खोलने के लिए सिर को पीछे की ओर न झुकाएं. जबड़े को धीरे से पकड़ने और उसे आगे की ओर उठाने के लिए अपनी उंगलियों का उपयोग करें. अगर व्यक्ति की नाड़ी नहीं चल रही है तो छाती को दबाना शुरू करें.
  • हेलमेट लगाकर रखें. अगर व्यक्ति ने हेलमेट पहना है तो उसे न हटाएं. अगर आपको वायु मार्ग तक पहुंचने की आवश्यकता है तो हेलमेट फेसमास्क को हटा देना चाहिए.
  • अगर आपको व्यक्ति को रोल करना है क्योंकि वह उल्टी कर रहा है, खून से घुट रहा है या आपको यह सुनिश्चित करना है कि वह व्यक्ति अभी भी सांस ले रहा है, तो आपको कम से कम एक अन्य व्यक्ति की जरूरत होगी. आप में से एक को सिर पर और दूसरे को घायल व्यक्ति के बगल में रखकर, व्यक्ति को एक तरफ घुमाते हुए उसके सिर, गर्दन और पीठ को एक सीध में रखने के लिए मिलकर काम करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sehat ki Pathshala: Dengue, Malaria, Chikungunya: Differences & Similarities | लक्षण और बचाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
First Aid For Spinal Injury, Spinal Injury, रीढ़ की हड्डी में चोट हो तो ऐसे करें फर्स्ट एड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com