विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

फार्मूला वन ड्राइवर जूल्स बियांची नहीं रहे, नौ महीने पहले सिर में लगी थी चोट

फार्मूला वन ड्राइवर जूल्स बियांची नहीं रहे, नौ महीने पहले सिर में लगी थी चोट
जापान ग्रां प्री के दौरान हुए हादसे की फाइल तस्वीर
फार्मूला वन ड्राइवर जूल्स बियांची का निधन, जापान ग्रां प्री 2014 के दौरान हादसे में सिर पर लगी थी चोट
फ्रांस के फार्मूला वन ड्राइवर जूल्स बियांची का निधन हो गया है। वह 25 साल के थे।

पिछले साल अक्टूबर में सुजुका में जापान ग्रां प्री के दौरान एक हादसे में बियांची के सिर में चोट लगी थी। हादसे के बाद बियांची कोमा में थे। बियांची ने दक्षिण फ्रांस के एक अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। उनके परिवार ने बताया कि जूल्स हमेशा की तरह आखिरी दम तक लड़ते रहे, लेकिन आज उनकी लड़ाई खत्म हो गई।

पिछले साल 5 अक्टूबर को हुई दुर्घटना के बाद से 25 साल के बियांची कोमा में थे। दुर्घटना के दौरान उनकी तेज रफ्तार कार मोबाइल क्रेन से टकरा गई थी, जो एक अन्य दुर्घटनाग्रस्त कार को उठाने आई थी।

बियांची ने 2013 और 2014 सत्र में 34 रेसों में हिस्सा लिया और पिछले साल मोनोको ग्रां प्री में नौवें स्थान पर रहते हुए मेनोर (तत्कालीन मारुसिया) टीम को चैंपियनशिप में उसका पहला अंक दिलाया। मेनोर टीम ने ट्वीट किया, इतने कड़े संघर्ष के बाद जूल्स को गंवाकर हम टूट गए हैं। यह हमारे लिए सम्मान की बात थी कि उन्होंने हमारी टीम की ओर से रेसिंग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जूल्स बियांची, फार्मूला वन ड्राइवर, जापान ग्रां प्री, Jules Bianchi, Formula One Driver, Japanese Grand Prix
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com