मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन. (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                सुजुका (जापान): 
                                        मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने शनिवार को जापान ग्रांप्री में पोल पोजिशन हासिल कर ली है. हैमिल्टन ने क्वालीफाइंग रेस में 1 मिनट 27.319 सेकंड का समय निकालते हुए नया रिकॉर्ड बनाया और पहला स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ें : फॉर्मूला-1: इटैलियन ग्रां प्री में हैमिल्टन का जलवा, चैंपियनशिप की रेस में टॉप पर पहुंचे
हैमिल्टन ने इस सीजन में 10वीं बार पोल पोजिशन पर कब्जा जमाया है. वहीं उनकी सुजुका में यह पहली पोल पोजिशन है. हैमिल्टन ने कहा, यहां पोल पोजिशन हासिल करने में मुझे 10 साल लग गए. आखिरकर मुझे यह मिल ही गई. अगर आपको पहली बार नहीं मिले तो आपको और मेहनत करनी चाहिए. मैं जानता था कि यह एक दिन ऐसा जरूर होगा.
VIDEO: रफ्तार : ये है सुपरबाइक की पाठशाला
हैमिल्टन की यह कुल 71वीं पोल पोजीशन है. उन्होंने इसे पाने के लिए वाल्टेरी बोटास और जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल को पीछे छोड़ा. हैमिल्टन ने कहा कि वह इसके बाद बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, 'यह शानदार दिन रहा. सभी लैप शानदार थीं.
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें : फॉर्मूला-1: इटैलियन ग्रां प्री में हैमिल्टन का जलवा, चैंपियनशिप की रेस में टॉप पर पहुंचे
हैमिल्टन ने इस सीजन में 10वीं बार पोल पोजिशन पर कब्जा जमाया है. वहीं उनकी सुजुका में यह पहली पोल पोजिशन है. हैमिल्टन ने कहा, यहां पोल पोजिशन हासिल करने में मुझे 10 साल लग गए. आखिरकर मुझे यह मिल ही गई. अगर आपको पहली बार नहीं मिले तो आपको और मेहनत करनी चाहिए. मैं जानता था कि यह एक दिन ऐसा जरूर होगा.
VIDEO: रफ्तार : ये है सुपरबाइक की पाठशाला
हैमिल्टन की यह कुल 71वीं पोल पोजीशन है. उन्होंने इसे पाने के लिए वाल्टेरी बोटास और जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल को पीछे छोड़ा. हैमिल्टन ने कहा कि वह इसके बाद बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, 'यह शानदार दिन रहा. सभी लैप शानदार थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं