विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2014

हैमिल्टन ने जापान ग्रां प्री जीती, बियांची अस्पताल में भर्ती

हैमिल्टन ने जापान ग्रां प्री जीती, बियांची अस्पताल में भर्ती
सुजूका:

चैंपियनशिप में शीर्ष पर चल रहे लुईस हैमिल्टन ने बारिश के बीच मर्सिडीज टीम के अपने साथी निको रोसबर्ग को पछाड़ते हुए जापान ग्रां प्री जीत ली। रेस को बीच में रोकना पड़ा।

ब्रिटेन के ड्राइवर हैमिल्टन की जीत पर हालांकि रेस के दौरान हुई दुर्घटना हावी रही, जिसके बाद फ्रांस के जूल्स बियांची को अस्पताल ले जाना पड़ा। बियांची बेहोश हैं और इस दुर्घटना के बाद रेस को रोकना पड़ा।

हैमिल्टन ने 29वें लैप में चिर प्रतिद्वंद्वी रोसबर्ग को पीछे छोड़ा और सुजूका में पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ हैमिल्टन ने ड्राइवर चैंपियनशिप में रोसबर्ग पर 10 अंक की बढ़त बना ली है। गत विश्व चैंपियन और रेड बुल के ड्राइवर सबेस्टियन वेटेल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान ग्रां प्री, लुईस हैमिल्टन, जूल्य बियांची, फॉर्मूला वन रेसिंग, सेबेस्टियन वेटेल, Japan Grand Prix, Jules Bianchi, Lewis Hamilton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com