बार्सिलोना ने अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के दो शानदार गोलों की मदद से अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड को 3-2 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेड्रिड:
स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के दो शानदार गोलों की मदद से बुधवार को कैम्प नोऊ में खेले गए स्पनिश सुपर कप के खिताबी मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड को 3-2 से हरा दिया। वेबसाइट 'यूरो स्पोर्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक बार्सिलोना ने 5-4 के कुल अंतर के साथ स्पेनिश सुपर कप खिताब पर कब्जा कर लिया। उसने रविवार को बेर्नाब्यू में खेले गए पहले चरण के मुकाबले में रियल मेड्रिड को 2-2 की बराबरी पर रोका था। बार्सिलोना के लिए मेसी ने 44वें और 86वें मिनट में गोल किए जबकि आंद्रे इनेस्ता ने 15वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी। रियल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हालांकि 20वें मिनट में गोल करके बार्सिलोना को निराश कर दिया था। रियल के लिए दूसरा गोल करीम बेनजेमा ने 81वें मिनट में किया। स्पेनिश सुपर कप मुकाबला घरेलू ला लीगा के बीते सत्र में शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाता है। बीते सत्र में बार्सिलना ने पहला और रियल ने दूसरा स्थान हासिल किया था। सुपर कप के माध्यम से ला लीगा के नए सत्र की औपचारिक शुरुआत होती है। बीते कुछ वर्षो की तरह इस वर्ष भी ला लीगा के लिए इन्हीं दो टीमों के बीच भिड़ंत होने के आसार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बर्सिलोना, रियल मैड्रिड, मैच, हार