फ्लेचर ने कहा, सीनियर खिलाड़ियों से बहुत सीखने को मिलेगा। मैं कुछ पहलुओं पर उनकी मदद कर सकता हूं, लेकिन उनके पास अपार अनुभव है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन:
वनडे सीरीज में युवा ब्रिगेड के प्रदर्शन से उत्साहित भारत के नए कोच डंकन फ्लेचर ने कहा है कि वह सीनियर खिलाड़ियों के साथ टेस्ट सीरीज में काम करने को बेताब है, जिनके अनुभव से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा। फ्लेचर ने कहा, भारत के सीनियर खिलाड़ियों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैं कुछ पहलुओं पर उनकी मदद कर सकता हूं, लेकिन उनके पास अपार अनुभव है। बहुत मजा आएगा। नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत भारत के सीनियर खिलाड़ी टेस्ट टीम में लौटेंगे। सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और जहीर खान हालांकि टेस्ट शृंखला नहीं खेल रहे हैं। वनडे शृंखला के बारे में उन्होंने कहा कि 4-5 मैचों से किसी खिलाड़ी का आकलन नहीं किया जा सकता। फ्लेचर ने कहा, किसी खिलाड़ी की क्षमता का आकलन 5 मैचों से नहीं किया जा सकता। भारत के लिए खेलने से काफी दबाव रहता है और भारत में इतनी प्रतिभा है कि मौके कम मिलते हैं। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों पर काफी दबाव रहता है। तकनीकी बदलावों का असर प्रदर्शन पर पड़ता है। सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल, शिखर धवन, एस बद्रीनाथ, युसूफ पठान और कप्तान सुरेश रैना का प्रदर्शन शृंखला में औसत ही रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, डंकन फ्लेचर, टीम इंडिया, वेस्ट इंडीज दौरा