विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2011

पीसीबी ने हैदर पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

पीसीबी की अनुशासन समिति ने आचार संहिता के उल्लंघन के कारण पूर्व विकेटकीपर जुल्कारनैन हैदर पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अनुशासन समिति ने आचार संहिता के उल्लंघन के कारण पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्कारनैन हैदर पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हैदर शुक्रवार को लाहौर में अनुशासन समिति के सामने पेश हुए। समिति में सुल्तान सिंह राणा, वसीम अहमद और मोहम्मद अवैस शामिल थे। समिति के अध्यक्ष राणा ने दो घंटे तक चली बैठक के बाद कहा कि हैदर एक साल तक बोर्ड की निगरानी में रहेंगे। पीसीबी का कहना है कि हैदर ने साथी खिलाड़ियों पर लगाए गए आरोप वापस ले लिए हैं और उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके पास यह आरोप साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं। हैदर ने कहा, मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं। मैंने अपने अनुबंध की कई शर्तों का उल्लंघन किया है और मैंने समिति से कहा है कि मुझे महसूस हुआ है कि मैंने गलती की है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दुबई में खेली गई एकदिवसीय शृंखला के दौरान हैदर होटल के कमरे से गायब होकर लंदन पहुंच गए थे, जहां उन्होंने वहां की सरकार से शरण मांगी थी। हैदर का कहना था कि उन्हें किसी अनजान व्यक्ति की ओर से मैच फिक्स करने के फोन कॉल्स आ रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके बाद हैदर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, जुल्कारनैन हैदर, पीसीबी, जुर्माना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com