 
                                            नरिंदर बत्रा ने अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के खिलाफ सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया था (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने हाल में लंदन में पुरुष हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान सोशल मीडिया पर भड़ास निकालने के लिए पाकिस्तान सहित कई देशों से माफी मांगी है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने बयान में कहा, 'एफआईएच अध्यक्ष डा. नरिंदर बत्रा ने अपने निजी फेसबुक पेज पर अनुचित टिप्पणी करने के लिए कई देशों और एफआईएच कार्यकारी बोर्ड से आधिकारिक पत्र लिखकर और फिर फोन करके माफी मांगी है.'
पिछले साल एफआईएच अध्यक्ष चुने गए बत्रा ने 18 जून को हुए मैच के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की थी. इस मैच में भारतीय टीम बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली थी. दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक रिश्तों में आई गिरावट के बाद से दोनों देशों के बीच हॉकी और क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई हैं.
हॉकी मैच के ही दिन ओवल में चैंपियंस ट्राफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद बत्रा ने कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बधाई दी थी. एफआईएच बत्रा की इस टिप्पणी से नाराज था और उन्होंने हॉकी इंडिया के पूर्व प्रमुख को यह पोस्ट हटाने के लिए बाध्य किया. खबरों के अनुसार बत्रा ने इसके बाद पाकिस्तान हॉकी महासंघ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर माफी मांगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                पिछले साल एफआईएच अध्यक्ष चुने गए बत्रा ने 18 जून को हुए मैच के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की थी. इस मैच में भारतीय टीम बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली थी. दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक रिश्तों में आई गिरावट के बाद से दोनों देशों के बीच हॉकी और क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई हैं.
हॉकी मैच के ही दिन ओवल में चैंपियंस ट्राफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद बत्रा ने कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बधाई दी थी. एफआईएच बत्रा की इस टिप्पणी से नाराज था और उन्होंने हॉकी इंडिया के पूर्व प्रमुख को यह पोस्ट हटाने के लिए बाध्य किया. खबरों के अनुसार बत्रा ने इसके बाद पाकिस्तान हॉकी महासंघ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर माफी मांगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
