 
                                            नरेंद्र बत्रा ने FIH का अध्यक्ष बनने के बाद हॉकी इंडिया का अध्यक्ष पद छोड़ दिया है (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        भारतीय हॉकी का कायाकल्प करने वाले नरेंद्र बत्रा ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के समापन से पूर्व कहा कि एचआईएल की तर्ज पर महिला हॉकी लीग शुरू नहीं कर पाने का मलाल उन्हें हमेशा रहेगा.
एफआईएच के नए अध्यक्ष बने बत्रा को हॉकी इंडिया के अध्यक्ष, एशियाई हॉकी महासंघ के उपाध्यक्ष, हॉकी इंडिया लीग के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर हॉकी महासंघ के अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ेगा.
बत्रा ने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया अब पेशेवर ढांचा हो गया है और पिछले चार पांच साल से ऐसा ही है. मुझे संतोष है कि मैंने बेस बना दिया है और उम्मीद है कि यह ऐसा ही रहेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रगति की है. पुरुष टीम विश्व रैंकिंग में 12वें से छठे स्थान पर पहुंच गई और महिला टीम ने लंबे समय बाकी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया. मैं महिला लीग शुरू करना चाहता था, लेकिन विफल रहा. मुझे इसी का खेद रहेगा.’’ बत्रा ने यह भी बताया कि 2018 हॉकी इंडिया लीग में सात टीमें होंगी और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की टीम नई होगी.
इसके अलावा भारत 2018 में पुरुष विश्व कप और एशियाई चैम्पियंस ट्राफी और अगले साल हॉकी विश्व लीग की मेजबानी करेगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                एफआईएच के नए अध्यक्ष बने बत्रा को हॉकी इंडिया के अध्यक्ष, एशियाई हॉकी महासंघ के उपाध्यक्ष, हॉकी इंडिया लीग के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर हॉकी महासंघ के अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ेगा.
बत्रा ने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया अब पेशेवर ढांचा हो गया है और पिछले चार पांच साल से ऐसा ही है. मुझे संतोष है कि मैंने बेस बना दिया है और उम्मीद है कि यह ऐसा ही रहेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रगति की है. पुरुष टीम विश्व रैंकिंग में 12वें से छठे स्थान पर पहुंच गई और महिला टीम ने लंबे समय बाकी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया. मैं महिला लीग शुरू करना चाहता था, लेकिन विफल रहा. मुझे इसी का खेद रहेगा.’’ बत्रा ने यह भी बताया कि 2018 हॉकी इंडिया लीग में सात टीमें होंगी और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की टीम नई होगी.
इसके अलावा भारत 2018 में पुरुष विश्व कप और एशियाई चैम्पियंस ट्राफी और अगले साल हॉकी विश्व लीग की मेजबानी करेगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        नरेंद्र बत्रा, हॉकी इंडिया, महिला हॉकी लीग, Narinder Batra, Hockey India, Women Hockey League, Women Hockey Team
                            
                        