सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की फाइल फोटो
चार्ल्सटन:
युगल रैंकिंग में चोटी पर पहुंची पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने रविवार को कहा कि हर किसी का सपना एक दिन नंबर वन तक पहुंचना होता है।
सानिया ने जीत के बाद कहा, ‘हर किसी का बचपन से सपना नंबर वन बनना होता है।’ उसने इस सफलता का श्रेय अपनी जोड़ीदार मार्तिना हिंगिस को देते हुए कहा, ‘यह सफलता मिलने पर उनसे बेहतर जोड़ीदार नहीं हो सकता था। जब हम यहां आए थे तब हमारे जेहन में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने का लक्ष्य था। उन्होंने मेरी मदद की। वह बेहतरीन इंसान और शानदार खिलाड़ी है। हम दुनिया की नंबर एक टीम भी बन गए हैं।’
सानिया ने कहा, 'उम्मीद है कि हम कई टूर्नामेंट और जीतेंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं