विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2011

'इग्लैंड में प्रदर्शन की जांच का फैसला स्वागत योग्य'

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय टीम के इंग्लैंड में लचर प्रदर्शन की जांच के बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय टीम के इंग्लैंड में लचर प्रदर्शन की जांच के बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया है लेकिन साथ ही कहा कि यह एकतरफा जांच नहीं होनी चाहिए। अकरम ने ईएसपीएनस्टार डाट काम पर अपने कालम में लिखा है, मैं समझ सकता हूं कि बीसीसीआई टेस्ट मैचों की शर्मनाक हार के कारणों का पता लगाना चाह रहा है। यह स्वागतयोग्य कदम है। मुझे उम्मीद है कि यह एकतरफा जांच नहीं होगी। बीसीसीआई की हाल में कार्यकारी समिति की बैठक में फैसला किया गया कि निवर्तमान अध्यक्ष शशांक मनोहर और भावी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन हार के कारणों की जांच करेंगे। अकरम ने थकान, चोट, जज्बे की कमी आदि की बात मानी लेकिन उनको इसके साथ ही लगता है कि भारत के पास सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की जगह भरने के लिये कोई ढंग का खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे एक बात ने चिंतित किया कि क्या भारत के पास तेंदुलकर, द्रविड़, लक्ष्मण और सहवाग जैसे खिलाड़ियों की जगह भरने के लिये कुशल खिलाड़ी हैं। रैना, कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अभी मीलों दूरी तय करनी है। चयनकर्ताओं के लिये यह बड़ा मुश्किल काम होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, भारत, टेस्ट, अकरम, जांच, England, India, Akram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com