दुती चंद 100 मीटर की हीट में छठे स्थान पर रहीं (फाइल फोटो)
- 100 मी दौड़ की हीट-5 में दुती को हासिल हुआ छठा स्थान
- भारतीय धाविका ने 12.07 सेकेंड का समय निकाला
- अनस मामूली अंतर से सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूके
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारत की महिला फर्राटा एथलीट दुती चंद यहां विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 100 मीटर स्पर्धा के शुरुआती चरण से बाहर हो गई हैं. दुती को हीट-5 में छठा स्थान प्राप्त हुआ. इस हीट में कुल सात धाविकाएं वैध रूप से दौड़ीं. दुती ने 12.07 सेकेंड का समय निकाला, जो उनके व्यक्तिगत श्रेष्ठ तथा इस सीजन के सबसे अच्छे समय से काफी खराब है.
यह भी पढ़ें : फर्राटा धाविका दुती चंद ने कहा, लिंग विवाद फिर से उठने से चिंतित नहीं हूं
इस हीट से जमैका की रोजैनगेला सांतोस 11.04 सेकेंड के साथ पहले स्थान पर रहीं. इस सीजन में दुती का सबसे अच्छा समय 11.30 सेकेंड रहा है जबकि उनका व्यक्तिगत श्रेष्ठ समय 11.24 सेकेंड रहा है.
यह भी पढ़ें : दुती ने हासिल किया रियो का टिकट, एक ही दिन में दो बार तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड
उधर, भारत के दिग्गज धावक मोहम्मद अनस याहिया मामूली अंतर से 400 मीटर पुरुष स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए. अनस इस स्पर्धा की हीट-6 में 45.98 सेकेंड समय के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए चैम्पियनशिप के बाहर हो गए हैं. हर हीट से शीर्ष तीन खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.
हीट-6 में पहले स्थान पर जमैका के नाथन एलेन रहे. उन्होंने 44.91 सेकेंड का समय निकाला. दूसरा स्थान अमेरिका के गिट रोबर्ट्स को मिला जिन्होंने 44.92 सेकेंड का समय निकाला. तीसरे स्थान पर कतर के अबदालेहा हारुन रहे जिन्होंने 45.27 सेकेंड में रेस पूरी की.
वीडियो : रैंप पर उतरीं ओलिंपिक की मेडलिस्ट साक्षी मलिक
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : फर्राटा धाविका दुती चंद ने कहा, लिंग विवाद फिर से उठने से चिंतित नहीं हूं
इस हीट से जमैका की रोजैनगेला सांतोस 11.04 सेकेंड के साथ पहले स्थान पर रहीं. इस सीजन में दुती का सबसे अच्छा समय 11.30 सेकेंड रहा है जबकि उनका व्यक्तिगत श्रेष्ठ समय 11.24 सेकेंड रहा है.
यह भी पढ़ें : दुती ने हासिल किया रियो का टिकट, एक ही दिन में दो बार तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड
उधर, भारत के दिग्गज धावक मोहम्मद अनस याहिया मामूली अंतर से 400 मीटर पुरुष स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए. अनस इस स्पर्धा की हीट-6 में 45.98 सेकेंड समय के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए चैम्पियनशिप के बाहर हो गए हैं. हर हीट से शीर्ष तीन खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.
हीट-6 में पहले स्थान पर जमैका के नाथन एलेन रहे. उन्होंने 44.91 सेकेंड का समय निकाला. दूसरा स्थान अमेरिका के गिट रोबर्ट्स को मिला जिन्होंने 44.92 सेकेंड का समय निकाला. तीसरे स्थान पर कतर के अबदालेहा हारुन रहे जिन्होंने 45.27 सेकेंड में रेस पूरी की.
वीडियो : रैंप पर उतरीं ओलिंपिक की मेडलिस्ट साक्षी मलिक
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं