सेरेना विलियम्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन में टॉप सीड के तौर पर खेलेंगी। ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने मौजूदा रैंकिंग के हिसाब से खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में रैंकिंग दी है।
जोकोविच छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के कोर्ट में
जोकोविच, यहां छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के लिए कोर्ट में उतरेंगे वहीं सेरेना सातवीं बार साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश करेंगी। 18 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट का ड्रॉ शुक्रवार को होगा।
ब्रिटेन के ऐंडी मर्रे को दूसरी रैंकिंग
पुरुषों के मुकाबले में टूर्नामेंट में दूसरी रैंकिंग ब्रिटेन के ऐंडी मर्रे को मिली है। मर्रे चार दफा ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हार चुके हैं जिसमें से तीन बार जोकोविच ने उन्हें हराया है। पिछले साल वापसी का जोरदार दम दिखाने वाले 17 ग्रैंड स्लैम चैंपियन रॉजर फ़ेडरर तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। स्विट्ज़रलैंड के ही स्टानिस्लास वावरिंका नंबर चार और रफ़ाएल नडाल नंबर पांच पर हैं।
सेरेना पर सबकी नजरें
महिलाओं के मुकाबले की बात करें तो टॉप सीड सेरेना पर एक बार फिर सबकी नजरें होंगी। घुटने में चोट की वजह से सेरेना पिछले साल काफी परेशान रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे अपने करियर का सातवां ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पाती हैं या नहीं। हाथ की चोट से इस साल के शुरुआत में ब्रिसबेन ओपन से नाम वापसी लेने वाली मारिया शारापोवा पांचवीं रैंकिंग के साथ टूर्नामेंट में उतरेंगी। शारापोवा ने 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। दूसरे नंबर पर रोमानिया की सिमोना हेल्प हैं तो तीसरे नंबर पर गार्बाइन मुगुरुज़ा हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैच 18 से 31 जनवरी के बीच खेले जाएंगे।
जोकोविच छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के कोर्ट में
जोकोविच, यहां छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के लिए कोर्ट में उतरेंगे वहीं सेरेना सातवीं बार साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश करेंगी। 18 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट का ड्रॉ शुक्रवार को होगा।
ब्रिटेन के ऐंडी मर्रे को दूसरी रैंकिंग
पुरुषों के मुकाबले में टूर्नामेंट में दूसरी रैंकिंग ब्रिटेन के ऐंडी मर्रे को मिली है। मर्रे चार दफा ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हार चुके हैं जिसमें से तीन बार जोकोविच ने उन्हें हराया है। पिछले साल वापसी का जोरदार दम दिखाने वाले 17 ग्रैंड स्लैम चैंपियन रॉजर फ़ेडरर तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। स्विट्ज़रलैंड के ही स्टानिस्लास वावरिंका नंबर चार और रफ़ाएल नडाल नंबर पांच पर हैं।
सेरेना पर सबकी नजरें
महिलाओं के मुकाबले की बात करें तो टॉप सीड सेरेना पर एक बार फिर सबकी नजरें होंगी। घुटने में चोट की वजह से सेरेना पिछले साल काफी परेशान रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे अपने करियर का सातवां ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पाती हैं या नहीं। हाथ की चोट से इस साल के शुरुआत में ब्रिसबेन ओपन से नाम वापसी लेने वाली मारिया शारापोवा पांचवीं रैंकिंग के साथ टूर्नामेंट में उतरेंगी। शारापोवा ने 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। दूसरे नंबर पर रोमानिया की सिमोना हेल्प हैं तो तीसरे नंबर पर गार्बाइन मुगुरुज़ा हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैच 18 से 31 जनवरी के बीच खेले जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस, टॉप सीड, नोवाक जोकोविच, सेरेना विलियम्स, टेनिस, Australian Open Tennis, Top Seed, Djokovic, Williams, Serena Williams, Novok Djokovic, Tennis