
Avocado Ke Fayde: एवोकाडो एक सुपरफूड है जिसमें विटामिन, मिनरल्स और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाने में मददगार हैं. आम फलों की तुलना में यह थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन स्वास्थ्य के लिए उतना ही फायदेमंद भी होता है. क्या हैं एवोकाडो के फायदे और किन लोगों को करना चाहिए इसका रोजाना सेवन. जानने के लिए स्टोरी में बने रहिए.
Avocado Ke Fayde Kya Hai | Kise Khana Chahiye Avocado | Avocado Khane Se Kya Hota Hai
एवोकाडो खाने से क्या लाभ होता है?
हड्डियां: एवोकाडो में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है. जो कमजोर हड्डियों और हार्ट से जुड़ी समस्याओं को दूर रखने में मदद कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए कैसे पिएं मेथी का पानी? जानें इस्तेमाल का आसान तरीका
वजन: एवोकाडो में मौजूद विटामिन ए, ई, फाइबर और मिनरल्स वजन कम करने में मददगार हैं. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो एवोकाडो को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
एनर्जी: एवोकाडो को एक एनर्जी बूस्टर फूड माना जाता है. एवोकाडो का सेवन थकान को दूर कर शरीर को दिनभर एनर्जेटिक बनाए रख सकता है.
ब्लड शुगर: एवोकाडो हाई फैट और लो कार्ब फूड है. ऐसे में इसका सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
हाई ब्लड प्रेशर: एवोकाडो में पोटैशियम पाया जाता है जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार है. ऐसे में हार्ट के रोगियों के लिए एवोकाडो का सेवन फायदेमंद माना जाता है.
Watch Video: World Health Day: Dr. Naresh Trehan ने बताए 100 साल तक जीने के तरीके | Heart Disease से कैसे बचें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं