 
                                            दीपा कर्मकार ओलिंपिक के दौरान
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                अगरतला: 
                                        युवा महिला खिलाड़ी दीपा कर्मकार और लक्ष्मिता रेयांग ने वर्ष 2016 में त्रिपुरा का मान बढ़ाया. इसके अलावा पूर्वोत्तर का यह राज्य इस साल खबरों से दूर ही रहा.
राजनीति में, विपक्षी कांग्रेस को तब झटका लगा जब इसके छह विधायक मई माह में तृणमूल कांग्रेस में जा मिले और राज्य विधानसभा में उनकी सदस्यता भी बनी रही.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ हाथ मिलाने के विरोध में कांग्रेस के संदीप रॉय बर्मन, आशीष साहा, बिवाबंधु सेन, दीबा चंद्र, हरंगख्वाल और प्राणजीत सिंह रॉय तथा दिलीप सरकार ने इस्तीफा दे दिया था.
विधानसभा अध्यक्ष रामेंद्र देबनाथ ने कानूनी विशेषज्ञों की सलाह ली और कहा कि विधायकों पर दलबदल कानून लागू नहीं होता है इसलिए राज्य विधानसभा में उनकी सदस्यता वैध है.
सत्तारूढ़ माकपा बीते 23 साल से यहां सत्ता में है और अमारपुर, ब्रजाला और खोवई में इस साल उपचुनाव जीतकर पार्टी ने अपनी जमीन और मजबूत कर ली है. विधानसभा में भाजपा की कोई मौजूदगी नहीं है लेकिन दो सीटों पर वह दूसरे पायदान पर रही.
पूर्वोत्तर ऊर्जा निगम ने इस साल सिपाहिजाला जिला स्थित मोर्नाक बिजली संयंत्र से व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया. त्रिपुरा को अगस्त में नयी यूनिवर्सिटी - महाराजा बीर बिक्रम यूनिवर्सिटी की सौगात मिली.
ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली 23 वर्षीय दीपा कर्मकार भारत की पहली महिला जिमनास्ट बनीं और वह फाइनल तक पहुंची. उत्तरी त्रिपुरा के दूरदराज के एक आदिवासी गांव की 15 वर्षीय लक्ष्मिता रेयांग ने चीन में हुए एशिया कप में अंडर-16 महिला चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर राज्य का नाम ऊंचा किया.
                                                                        
                                    
                                राजनीति में, विपक्षी कांग्रेस को तब झटका लगा जब इसके छह विधायक मई माह में तृणमूल कांग्रेस में जा मिले और राज्य विधानसभा में उनकी सदस्यता भी बनी रही.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ हाथ मिलाने के विरोध में कांग्रेस के संदीप रॉय बर्मन, आशीष साहा, बिवाबंधु सेन, दीबा चंद्र, हरंगख्वाल और प्राणजीत सिंह रॉय तथा दिलीप सरकार ने इस्तीफा दे दिया था.
विधानसभा अध्यक्ष रामेंद्र देबनाथ ने कानूनी विशेषज्ञों की सलाह ली और कहा कि विधायकों पर दलबदल कानून लागू नहीं होता है इसलिए राज्य विधानसभा में उनकी सदस्यता वैध है.
सत्तारूढ़ माकपा बीते 23 साल से यहां सत्ता में है और अमारपुर, ब्रजाला और खोवई में इस साल उपचुनाव जीतकर पार्टी ने अपनी जमीन और मजबूत कर ली है. विधानसभा में भाजपा की कोई मौजूदगी नहीं है लेकिन दो सीटों पर वह दूसरे पायदान पर रही.
पूर्वोत्तर ऊर्जा निगम ने इस साल सिपाहिजाला जिला स्थित मोर्नाक बिजली संयंत्र से व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया. त्रिपुरा को अगस्त में नयी यूनिवर्सिटी - महाराजा बीर बिक्रम यूनिवर्सिटी की सौगात मिली.
ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली 23 वर्षीय दीपा कर्मकार भारत की पहली महिला जिमनास्ट बनीं और वह फाइनल तक पहुंची. उत्तरी त्रिपुरा के दूरदराज के एक आदिवासी गांव की 15 वर्षीय लक्ष्मिता रेयांग ने चीन में हुए एशिया कप में अंडर-16 महिला चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर राज्य का नाम ऊंचा किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
