विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2018

इस वजह से राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हुईं भारत की शीर्ष जिम्नास्ट दीपा करमाकर

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन चार से 15 अप्रैल तक होगा.

इस वजह से राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हुईं भारत की शीर्ष जिम्नास्ट दीपा करमाकर
भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर. (फाइल फोटो)
  • दीपा करमाकर को पिछले साल यह चोट लगी थी
  • राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन चार अप्रैल से होगा
  • इस बार ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होगा आयोजन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारत की शीर्ष जिम्नास्ट दीपा करमाकर घुटने की चोट के कारण आगामी राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गई हैं. उनके कोच बिसवेश्वर नंदी ने यह जानकारी दी. दीपा को पिछले साल यह चोट लगी थी. नंदी ने बताया, वह अब भी राष्ट्रमंडल खेल जैसी प्रतियोगिता के लिए तैयार नहीं है. हमारा लक्ष्य उसे एशियाई खेलों (18 अगस्त से दो सितंबर) तक पूरी तरह से तैयार करना है.'

यह भी पढ़ें : जिमनास्ट दीपा करमाकर पर लिखी जाएगी किताब, अगले साल होगी रिलीज

ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा 2016 रियो खेलों में इतिहास रचते हुए चौथे स्थान पर रही थी. उन्होंने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल में भी हिस्सा नहीं लिया था. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन चार से 15 अप्रैल तक होगा.

यह भी पढ़ें : दीपा, ललिता ने पदक नहीं, लोगों का दिल जीता है, सरकार सम्मान करे : वीरेंद्र सहवाग

कोच ने कहा, 'वह फिट हैं, लेकिन प्रतियोगिता के लिए तैयार होने के लिए उसे और समय चाहिए. मैं इसे झटका नहीं कहूंगा और वह इससे परेशान नहीं है.' 24 साल की दीपा की पिछले साल अप्रैल में सर्जरी हुई थी और उनकी लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया जारी है. नंदी के अनुसार उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

VIDEO : मैं बहुत जिद्दी हूं, जो करने की ठान ली, वह करके रहती हूं : दीपा


ट्रेनिंग शिविर के दौरान लगी इस चोट के कारण दीपा रियो ओलंपिक के बाद से प्रतिस्पर्धा पेश नहीं कर पाई हैं. दीपा 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में इतिहास रचते हुए इन खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट बनी थी.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com