भारत की स्टार शीर्ष भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. दीपा ये कारनामा करने वाली देश की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. उनकी इस सफलता पर भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी रिएक्शन दिया है. बता दें कि, दीपा करमाकर ने वॉल्ट फाइनल में 13.566 का औसत स्कोर बनाया. जानकारी के लिए बता दें कि, दीपा 2015 में यहां कांस्य पदक जीत चुकी हैं.
यहां देखें पोस्ट
And more #MondayMotivation
— anand mahindra (@anandmahindra) May 27, 2024
Just back in March, @DipaKarmakar was talking about her injury & the hurdles she had to cross. It was the love for the sport, she said, which keeps her going.
And yesterday she became the 1⃣st 🇮🇳 gymnast to win🥇at the prestigious Asian championship,… https://t.co/jMXzjp7G9P pic.twitter.com/l4OPrOMbaT
सोशल मीडिया X पर आनंद महिंद्रा ने अपने अकाउंट @anandmahindra से यह पोस्ट शेयर करते हुए दीपा करमाकर की खूब तारीफ की है, जिस पर यूजर्स बढ़चढ़कर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में खेले गए इस टूर्नामेंट में दीपा करमाकर ने ये मेडल अपने नाम किया है. 30 साल की उम्र में भी दीपा करमाकर का जोश देखते बनता है.
In 2019, my participation in the World Cup in Baku had led to a career threatening injury. Post which, there were many battles fought and many hurdles crossed. However, the love for the sport never deterred me. #Paris2024 #FIGWorldCup #Baku pic.twitter.com/4MM59L4jhg
— Dipa Karmakar (@DipaKarmakar) March 11, 2024
इन्हें दी मात
दीपा ने फाइनल में नॉर्थ कोरिया की किम सोन ह्यांग (ह्यांग का औसत स्कोर 13.466 था) और जो क्योंग ब्योल (ब्योल का स्कोर 12.966) को मात दी है. फिलहाल दोनों ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. 2016 रियो ओलंपिक खेलों में वॉल्ट फाइनल में दीपा चौथे स्थान पर रहीं थीं और इससे पहले इसी प्रतियोगिता में 2015 में ब्रॉन्ज मेडल जीती थीं, लेकिन यह पहली बार है जब किसी ने गोल्ड मेडल जीता है.
ये भी पढ़ें: Gadgets 360 With Technical Guruji: Tech से जुड़े सवाल का Technical Guruji देंगे जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं