दिल्ली की टीम द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 18.3 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर:
जोहान बोथा (नाबाद 39) और राहुल द्रविड़ (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया। अपने पहले मैच में मुम्बई इंडियंस के हाथों हार झेलने वाली दिल्ली की टीम द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 18.3 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बोथा ने अपनी 32 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। बोथा और रॉस टेलर (नाबाद 18) टीम को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन लौटे। टेलर ने अशोक डिंडा के ओवर में चौके और फिर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने 10 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। राजस्थान की जीत में द्रविड़ का भी अहम योगदान रहा। पारी की शुरुआत करने आए द्रविड़ ने 31 गेंदों की अपनी तेज पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले, डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए जिसमें वेणुगोपाल राव के 60 रन और डेविड वार्नर के 54 रन शामिल हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेयरडेविल्स की शुरुआत निराशाजनक रही और उसके विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज शॉन टेट ने सहवाग को राहुल द्रविड़ के हाथों लपकवाया। एरोन फिंच को टेट ने अपना दूसरा शिकार बनाया। आउट होने से पहले फिंच ने 14 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए। 36 रन के कुल योग पर डेयरडेविल्स उन्मुक्त चंद (2) और नमन ओझा (शून्य) का विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद वार्नर (54) और वेणुगोपाल (60) ने पारी को सम्भाला और कुल स्कोर को 100 के पार ले गए। वार्नर ने 44 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि वेणुगोपाल ने 40 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 83 रन जोड़े। हरफनमौला इरफान पठान (9) और रोल्फ वान डेर मर्व (2) नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से टेट और शेन वार्न ने दो-दो विकेट झटके जबकि अमित सिंह और सिद्धार्थ त्रिवेदी ने एक-एक विकेट चटकाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं