विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2013

राष्ट्रमंडल घोटाला : प्रवर्तन निदेशालय ने कलमाडी से पूछताछ की

प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के बर्खास्त प्रमुख सुरेश कलमाडी से बुदवार को पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। कलमाडी से यह पूछताछ साल 2010 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान धन शोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में की गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के बर्खास्त प्रमुख सुरेश कलमाडी से बुदवार को पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। कलमाडी से यह पूछताछ साल 2010 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान धन शोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में की गई।

एजेंसी ने एक महीने से कम अवधि में दूसरी बार कलमाडी से पूछताछ की। एजेंसी ने उनसे विदेशी मुद्रा विनिमय में कथित उल्लंघन से जुड़े एक अन्य मामले में गत 25 मार्च को पूछताछ की थी।

कलमाडी ने इन मामलों में कुछ भी गलत करने से इनकार किया है। पुणे संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य कलमाडी के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की एजेंसी द्वारा की जा रही जांच राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टाइमिंग, स्कोरिंग रिजल्ट सिस्टम (टीएसआर) के ठेके में धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए दर्ज सीबीआई प्राथमिकी के आधार पर उसकी शिकायत के संबंध में है।

सीबीआई ने पिछले साल इस मामले में कलमाडी को गिरफ्तार किया था और वह अब जमानत पर बाहर हैं।

टीएसआर प्रणाली लगाने का ठेका 141 करोड़ रुपये में स्विस टाइम्स ओमेगा को देने में उनकी कथित भूमिका प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में है।

आज की पूछताछ के दौरान कलमाडी से टीएसआर प्रणाली का ठेका देने में राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति द्वारा विभिन्न तरह की अनुमति और रकम भेजे जाने के बारे में पूछा गया।

एजेंसी ने पिछले साल धन शोधन निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश कलमाडी, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, प्रवर्तन निदेशालय, CWG Scam, ED, Suresh Kalmadi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com