विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

लियोनेल मेसी की फ्री किक ने बार्सिलाना क्‍लब को क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचाया..

लियोनेल मेसी की फ्री किक ने बार्सिलाना क्‍लब को क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचाया..
लियोनेल मेसी के फ्री किक पर दागे गोल ने बार्सिलोना को जीत दिला दी (फाइल फोटो)
लियोनेल मेसी के कारनामे हमेशा फ़ुटबॉल-फ़ैन्स को हैरान करते रहे हैं. इस बार मेसी के फ़्री किक ने बार्सिलोना क्लब को लगातार सातवीं बार स्पेनिश कप के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचा दिया.

कोपा डेल रे की पिछले दो बार की चैंपियन बार्सिलोना टीम पहले चरण में एथलेटिक बिलबाओ 1-2 से पिछड़ रही थी. मैच के 35वें मिनट में लुइस सुआरेज़ के एक शानदार वॉली के ज़रिये बार्सिलोना ने 1-0 की बढ़त बना ली. उरुग्वे के सुआरेज़ का बार्सिलोना के लिए ये 100वां गोल था. हॉफ़टाइम के बाद ब्राज़ीली कप्तान नेयमार के ख़िलाफ़ फ़ाउल की वजह से बार्सिलोना को पेनल्टी का मौक़ा मिला. अक्टूबर के बाद पेनल्टी के ज़रिये बार्सिलोना के लिए पहला गोल कर नेयमार ने अपनी टीम को बड़ी बढ़त दिला दी.

लेकिन तीन मिनट बाद ही एथलेटिक बिलबाओ के सैबोरिट टिक्सि डोर ने एक गोल कर मैच के स्कोर को 2-1 कर दिया, लेकिन उनके नाम एग्रीगेट गोल 2-2  पर पहुंच गया.  78वें मिनट में मेसी का जादू एक बार फिर दिखा. लगातार तीसरे मैच में 29 साल के अर्जेन्टीनी स्ट्राइकर ने फ़्री किक से गोल कर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचा दिया. अब तक 28 बार स्पेनिश कप का ख़िताब जीत चुकी बार्सिलोना टीम लगातार तीसरी बार ख़िताब जीतने के क़रीब पहुंच रही है. बार्सिलोना ने इससे पहले सबसे ज़्यादा 28 बार कोपा डेल रे यानि स्पेनिश कप का ख़िताब अपने नाम किया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lionel Messi, Free Kick, Barcelona, Quarter Final, लियोनेल मेसी, फ्री किक, बार्सिलोना, क्‍वार्टर फाइनल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com