विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

चीन ओपन : ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु और जयराम क्वार्टर फाइनल में, प्रणॉय हारे

चीन ओपन : ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु और जयराम क्वार्टर फाइनल में, प्रणॉय हारे
पीवी सिंधु ने रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था (फाइल फोटो)
फूझोउ (चीन): रियो ओलिंपिक में सिलवर मेडल जीतने वाली भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने गुरुवार को चीन ओपन के दूसरे दौर के मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं पुरुष वर्ग में अजय जयराम ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन एचएस प्रणॉय दूसरे दौर में अपना मुकाबला हार गए हैं.

सातवीं वरीयय प्राप्त सिंधु ने दूसरे दौर में अमेरिका की बेईवान झांग को 18-21, 22-20, 21-17 से मात दी. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीनी खिलाड़ी ही बिंगजियाओ से होगा. उन्होंने थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रात्सेरसुक को 22-20, 21-15 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. पोर्नटिप ने ही सायना नेहवाल को पहले दौर में मात दी थी.

वहीं पुरुष एकल वर्ग में अजय जयराम ने हांक कांग के वेई नान को 20-22, 21-19,21-12 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग से होगा. चेन में हमवतन शी युकी को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.

लेकिन पुरुष वर्ग के एक और अन्य मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा है. चीन के कियाओ बिन ने भारतीय खिलाड़ी को 21-17, 21-19 से हराते हुए इस टूर्नामेंट में उनके सफर को समाप्त किया. बिन क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के इस्कानदार जुलकारनेन से भिड़ेंगे.

इससे पहले बुधवार को लंदन ओलिंपिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल को इस टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीवी सिंधु, चीन ओपन, चीन ओपन बैडमिंटन, अजय जयराम, PV Sindhu, China Open, China Open Badminton, Ajay Jairam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com