एचएस प्रणय ने मैक्सिको के जोब कैस्टिलो के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की (फाइल फोटो)
- पी.कश्यप ने पेरू के डेनियल ला टोरे को शिकस्त दी
- प्रणय ने मैक्सिको के कैस्टिलो को पराजित किया
- हर्षिल दानी को अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कैलागरी (कनाडा):
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पी. कश्यप और उदीयमान स्टार एचएस प्रणय ने सीधे गेम में दर्ज करके 65,000 डॉलर इनामी राशि वाली कनाडा ग्रांप्री के दूसरे दौर में जगह बना ली. चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले 16वीं वरीयता प्राप्त कश्यप ने पुरुष एकल में पेरू डेनियल ला टोरे रीगल को 21-11 21-9 से जबकि दूसरे दौर में कश्यप का सामना जापान के कोकि वातानबे और प्रणय का स्कॉटलैंड के कीरेन मेरीलीस से होगा.
अन्य भारतीयों में लखानी सारंग ने स्थानीय शटलर इयुगेन चान को 21-9, 17-21, 21-7 से अभिषेक यलगार ने वियतनाम के हुआंग नाम नगुएन को 21-15, 21-5 से और करण राजन ने क्रोएशिया के जवोनीमीर दुर्किनजाक को 3-2, 21-10, 21-13 से हराया. लखानी का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त ली ह्यून इल से, करण का इंग्लैंड के सैम पर्सन्स से और अभिषेक का अमेरिका के हावर्ड शू से होगा. हालांकि हर्षिल दानी पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के 11वें वरीय लुकास कोर्वी से 11-21, 7-21 से हार गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अन्य भारतीयों में लखानी सारंग ने स्थानीय शटलर इयुगेन चान को 21-9, 17-21, 21-7 से अभिषेक यलगार ने वियतनाम के हुआंग नाम नगुएन को 21-15, 21-5 से और करण राजन ने क्रोएशिया के जवोनीमीर दुर्किनजाक को 3-2, 21-10, 21-13 से हराया. लखानी का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त ली ह्यून इल से, करण का इंग्लैंड के सैम पर्सन्स से और अभिषेक का अमेरिका के हावर्ड शू से होगा. हालांकि हर्षिल दानी पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के 11वें वरीय लुकास कोर्वी से 11-21, 7-21 से हार गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं