विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2012

रियो में पदक तालिका में शीर्ष पर आ सकते हैं : ब्रिटेन

लंदन ओलिंपिक में मिली शानदार सफलता के बाद ब्रिटेन को यकीन है कि रियो डी जिनेरियो में 2016 में होने वाले खेलों में उसे रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी मिलेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: लंदन ओलिंपिक में मिली शानदार सफलता के बाद ब्रिटेन को यकीन है कि रियो डी जिनेरियो में 2016 में होने वाले खेलों में उसे रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी मिलेगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अगले चार साल में ओलिंपिक खेलों पर करीब 80 करोड़ डॉलर खर्च करने का ऐलान किया है।

ब्रिटेन ने लंदन ओलिंपिक में 65 पदक जीतकर पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। ओलिंपिक में यह उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ऐसी आशंकाएं भी है कि ओलिंपिक के बाद का 'फीलगुड' जल्दी ही खत्म हो जाएगा।

ब्रिटेन स्पोर्ट के सलाहकार (परफॉर्मेंस) पीटर कीन ने हालांकि कहा, मुझे उम्मीद है कि लोगों की याददाश्त लंबी है और वे इसे लंबे समय तक याद रखेंगे। उन्होंने कहा, रियो के लिए रणनीति बननी शुरू हो गई है और पहले से कहीं बेहतर काम हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन ओलिंपिक, ब्रिटेन, London Olympics, UK, England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com