विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2011

हम श्रृंखला 4-0 से जीतने की कोशिश करेंगे: ब्राड

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि उनकी टीम महेंद्र सिंह धोनी की टीम का सूपड़ा साफ करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 की बढ़त के साथ दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि उनकी टीम महेंद्र सिंह धोनी की टीम का सूपड़ा साफ करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। ब्राड ने कहा, हमारे सामने काफी चुनौतियां हैं लेकिन सबसे पहले हमें श्रृंखला 4-0 से जीतनी है। गुरुवार से हम इसी कोशिश में जुटेंगे। इस तेज गेंदबाज ने एजबस्टन में जीत का श्रेय परफेक्ट टीम वर्क को दिया लेकिन कहा कि उनकी टीम को ट्रेंटब्रिज में जीत का अधिकार नहीं था। ब्राड ने कहा, एजबस्टन में हमने परफेक्ट टीम प्रदर्शन किया। और कई कारणों से पहले दो दिन के बाद हमें जीत का अधिकार नहीं था लेकिन भारत ने हमें मौका दिया और हमने इसका पूरा फायदा उठाया। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी कई वषरें की कड़ी मेहनत के बाद शीर्ष पर पहुंची है और उन्होंेने दोहराया कि इसका काफी श्रेय सहयोगी स्टाफ और कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को जाता है। ब्राड ने खुलासा किया कि उनके गेंदबाजी इकाई की सबसे बेजोड़ चीज यह है कि उन सबको एक दूसरे की सफलता में खुशी मिलती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रॉड, भारत, इंग्लैंड, क्रिकेट, Broad, India, England, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com