विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

अपने नाम के जूतों के कलेक्‍शन का उद्घाटन करने दिल्‍ली आएंगे टेनिस स्‍टार बोरिस बेकर..

अपने नाम के जूतों के कलेक्‍शन का उद्घाटन करने दिल्‍ली आएंगे टेनिस स्‍टार बोरिस बेकर..
बोरिस बेकर ने 80 के दशक में विंबलडन खिताब जीतकर धूम मचाई थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टेनिस के महान खिलाड़ी बोरिस बेकर 16 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में अपने नाम के जूतों के संग्रह का उद्घाटन करेंगे. खेल के उत्पाद बनाने वाली एक मशहूर कंपनी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

कंपनी ने अपने बयान में कहा है, 'यह जूतों का सीमित संग्रह होगा जोकि भारत में पहली बार आएगा." इसके बाद 17 दिसंबर को बेकर और उनके बेटे नोहा कोलकाता के लिए रवाना होंगे.  कोलकाता में यह दोनों 25के मैराथन से पहले होने वाले संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बेकर ने कहा, "मैं भारत आने के लिए और अपने विशेष संग्रह के उद्घाटन के लिए तैयार हूं. मैं पश्चिम भारत की सबसे बड़ी रेस को टीएसके25 के उद्घाटन के लिए उत्सुक हूं."

उन्होंने कहा, "दौड़ना एक शानदार खेल है. यह हर खिलाड़ी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. मैं ऐसे समारोह जो इस खेल को बढ़ावा देता है, का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोरिस बेकर, दिल्‍ली, उद्घाटन, जूतों का संग्रह, Boris Backer, Delhi, Footwear Collection, Launch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com