विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2012

बोल्ट के जरिये पर्यटकों को लुभाएगा जमैका

बोल्ट के जरिये पर्यटकों को लुभाएगा जमैका
जमैका को उम्मीद है कि फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट के कारण उसकी छवि और बेहतर होगी तथा इससे अधिक विदेशी पर्यटकों को लुभाने में मदद मिलेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन: जमैका को उम्मीद है कि फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट के कारण उसकी छवि और बेहतर होगी तथा इससे अधिक विदेशी पर्यटकों को लुभाने में मदद मिलेगी।

जमैका के पर्यटन मंत्री वेकाम मैकनील ने कहा, ‘लंदन ओलिम्पिक में बोल्ट के प्रदर्शन का प्रभाव इस द्वीप पर कई वर्षों तक देखने को मिलेगा और इससे हमें अधिक पर्यटकों को लुभाने में मदद मिलेगी।’

मैकनील ने कहा कि जब से बोल्ट ने लंदन में बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के अपने खिताबों का बचाव किया तभी से अपने दर्शनीय समुद्री किनारों और सी फूड के लिये मशहूर जमैका में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गयी है।

पच्चीस वर्षीय बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीते थे।

जमैका के पर्यटन मंत्री वेकाम मैकनील ने कहा, ‘लंदन ओलिम्पिक में बोल्ट के प्रदर्शन का प्रभाव इस द्वीप पर कई वर्षों तक देखने को मिलेगा और इससे हमें अधिक पर्यटकों को लुभाने में मदद मिलेगी।’

मैकनील ने कहा कि जब से बोल्ट ने लंदन में बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के अपने खिताबों का बचाव किया तभी से अपने दर्शनीय समुद्री किनारों और सी फूड के लिये मशहूर जमैका में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गयी है।

पच्चीस वर्षीय बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Usain Bolt, London Olympics, 100 Meter Race, लंदन ओलिंपिक, उसैन बोल्ट, 100 मीटर रेस, जमैका में पर्यटन, Tourism In Jamaica
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com